सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ, ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ।
जी हां गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है और गर्मियों में ज्यादातर लोग हिल स्टेशन जाना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसे में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक खुशखबरी लाए हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं आईआरसीटीसी (IRCTC) की एक ऐसे सुनहरे ऑफर के बारे जिससे लिए आप भी अपना यात्रा कश्मीर के लिए बना सकते है।वैसे तो कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां पर घूमने के लिए हर कोई बेताब रहता है। आपको बता दें कि लोगों को कश्मीर का नाम सुनते ही वहां की हरियाली वहां की सुंदरता वहां के पहाड़ वहां के झरने देखने का मन करता है। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर इतना ज्यादा सुंदर है कि हर कोई उसको देखने के लिए बेचैन रहता है। अगर आप का भी कश्मीर घूमने की इच्छा है तो ये अवसर आप के लिए बेस्ट हैं।
वैसे तो कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां पर घूमने के लिए हर कोई बेताब रहता है। आपको बता दें कि लोगों को कश्मीर का नाम सुनते ही वहां की हरियाली वहां की सुंदरता वहां के पहाड़ वहां के झरने देखने का मन करता है। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर इतना ज्यादा सुंदर है कि हर कोई उसको देखने के लिए बेचैन रहता है। अगर आप भी कश्मीर घूमने की इच्छा आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा कश्मीर घूमने का एक सुनहरा मौका है जो आपको अमृत महोत्सव के जरिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के द्वारा आपको घूमने के लिए ये पैकेज हैं।
ये आफर आप लोगो के लिए सुनहरा अवसर है। पैकेज का नाम हैं “Exotic Kashmir"
IRCTC Exotic Kashmir टूर पैकेज खास सुविधाएं
- यह पैकेज खास गर्मियों की छुट्टियों के लिए प्लान किया गया है।
- पैकेज कुल 6 दिन और 7 रात का है। इस पैकेज में आप फ्लाइट के जरिए रांची से दिल्ली और फिर दिल्ली से श्रीनगर ट्रैवल करेंगे।
- पैकेज में यात्रियों को सुबह के ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
- पूरी यात्रा 26 मई 2022 को शुरू होगी और 1 जून 2022 को रांची में खत्म हो जाएगी।
- पैकेज में आपको इकनॉमी क्लास में रांची से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर जाने का मौका मिलेगा।
- आपको श्रीनगर और सोनमर्ग में रात में रुकने की सुविधा मिलेगी।
- साथ ही आपको हाउसबोट में एक रात रहने की सुविधा मिलेगा।
- पूरे पैकेज में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम आदि जगहों पर घूमने को मिलेगा।
कुल खर्चा
अगर आप IRCTC Exotic कश्मीर टूर पैकेज के द्वारा कश्मीर की सैर करना चाहते हैं तो और आप इस यात्रा पर अकेले जा रहे हैं तो 49,800 रुपये देने होंगे। वहीं दो लोगों को 33,950 रुपये लगेंगे। तीन लोगों को 32,660 रुपये देने होंगे।