अगर आप धरती का स्वर्ग कही जानी वाली जगह यानी जम्मू कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC एक खास टूर पैकेज लेकर आया है। इसमें आईआरसीटीसी आपको जम्मू की सुंदर वादियों, हाउसबोट की यात्रा, गुलमर्ग की सुदंरता, पहलगाम की घाटी और सोनमर्ग के ग्लेशियर से रूबरू कराएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी ने अलग-अलग बजट के हिसाब से पैकेज की पेशकश की है। ऐसे में आप आईआरसीटीसी के इस पैकेज से सस्ते में वादियों में घूम सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आईआरसीटीसी के इस पैकेज में कहाँ-कहाँ घूमाया जाएगा और पूरे पैकेज के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे। अक्टूबर में शुरू होने वाले इस पैकेज को "जम्मू - कटरा - श्रीनगर - गुलमर्ग - सोनमर्ग - पहलगाम - श्रीनगर" नाम दिया गया है। आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी हर एक बात।
कहाँ-कहाँ घूमाया जाएगा?
इस यात्रा के तहत आप गुलमर्ग / जम्मू / कटरा / सोनमर्ग / श्रीनगर / पहलगाम की सैर कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको कई जगहों पर घुमाया जाएगा।
कितने दिन की है ट्रिप
यह ट्रिप 7 रात और 8 दिन की होगी, जिसमें सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी की ओर से दी जाएगी।
कितने रुपये होंगे खर्च?
अगर आप इस ट्रिप के जरिए यात्रा करना चाहते हैं तो एक व्यक्ति की बुकिंग पर आपको 52810 रुपये देने होंगे। इसके अलावा अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 26865 रुपये खर्च करने होंगे। अगर तीन लोगों के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 21865 रुपये देने होंगे। इसमें बच्चों की टिकट के लिए अलग रेट है, साथ ही अगर आप पीक सीजन में बुकिंग करते हैं तो एक व्यक्ति का खर्च 61100 आएगा, इसके अलावा अगर आप दो व्यक्ति की बुकिंग करते हैं तो खर्च 28100 आएगा, और तीन व्यक्ति की बुकिंग करने पर 22690 का खर्च आएगा। इसमें बच्चों की टिकट के लिए अलग रेट होगी। जिसकी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
पैकेज में क्या है शामिल?
इस पैकेज की खासियत यह होगी कि इसमें आईआरसीटीसी आपको इतने ही पैसों में खाने के साथ-साथ होटल में ठहरने की सुविधा भी मुहैया कराएगा। साथ ही इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर भी पैकेज में शामिल है और लंच की व्यवस्था आपको खुद से करनी होगी। एक शहर से दूसरे शहर में आपको टेम्पो ट्रेवलर के माध्यम से लेकर जाया जाएगा। इसमें नॉन एसी गाड़ी से यात्रा करवाई जाएगी।
पैकेज में क्या नहीं है शामिल?
पैकेज के अलावा आपको फ्लाइट किराया, लंच, टेलीफोन, लॉन्ड्री आदि चार्ज और वाहन का ज्यादा इस्तेमाल का खर्चा आपको ही देना होगा।
कैसे कर सकते हैं बुकिंग?
अगर आपको ये पैकेज बुक करना है तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और बुकिंग कर लें। आपको एक साथ ट्रिप से पहले पैसे देने होंगे।
इस पैकेज की और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।