दोस्तों, अगर आप भी घूमने के साथ ही साथ जंगल और जानवरों को भी देखने का शौक रखने है, तो इसके लिए आपको एक बार कान्हा नेशनल पार्क घूमना चाहिए। जैसा कि आप सभी जानते है दोस्तों, कि यह बेहतरीन नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है। और हर साल यहाँ लाखों पर्यटक घूमने के लिए जातें है। ऐसे में अगर आप भी कान्हा नेशनल पार्क घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि इस बार आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको कान्हा नेशनल पार्क घूमने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं पैकेज कि पूरी डिटेल्स।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- द बाघ - कान्हा नेशनल पार्क (The Bagh – Kanha National Park)
कितने दिन - 3 रात और 4 दिन।
प्रस्थान का स्थान - रायपुर।
डेस्टिनेशन कवर- कान्हा नेशनल पार्क।
कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप अगर आप यह पैकेज बुक करते हैं तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति खर्च 25,795 रुपये है। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपका खर्च 34,355 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति खर्च 65,035 रुपये देने होंगे। और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 9,295 रुपये चार्ज लगेंगे।
पैकेज में मिलेंगी क्या सुविधाएं
यह पैकेज 4 दिन और 3 रात का है। इस पैकेज में आप जीप सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। पैकेज में यात्रियों के जाने-आने से लेकर ठहरने और खाने-पीने तक की व्यवस्था शामिल है। इस पैकेज की शुरुआत रायपुर से होगी। इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जायेंगी।
कैसे कर सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं। वहाँ से आप अपनी सुविधानुसार पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।