IRCTC का तोहफ़ा, जून महीने में फिर से शुरू हो जाएँगी ये सभी ट्रेनें, पर्यटकों को मिलेगा दुगना फ़ायदा

Tripoto

पिछले साल ही कोरोना के कारण पूरे देश में ट्रेनों का आवागमन बन्द कर दिया गया था। केवल कुछ ट्रेनें, जो ज़रूरी सामान पहुँचा रही थीं, उनको ही छूट मिली थी। जो ट्रेनें दूसरे विश्व युद्ध में भी नहीं रुकी थीं, उनको पहली बार कोरोना के कारण बन्द करना पड़ा था।

जैसा कि आपको भी पता है, कई प्रदेशों से लॉकडाउन हटा दिया गया है, और कुछ में धीरे धीरे हटाया जा रहा है। इसका असर अब लोगों के घूमने पर भी पड़ने लगा है। पर्यटन स्थलों के खुलने से भारत की इकोनॉमी को थोड़ा ही सही लेकिन फ़ायदा मिलने लगा है।

Tripoto हिंदी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

पर्यटकों और रोज़मर्रा काम करने वालों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे के उत्तरी रेलवे विभाग की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें उत्तरी रेलवे की कई ट्रेनों को फिर से बहाल करने की सूचना है। इसकी मदद से आप प्रदेश के अन्दर और दूसरे प्रदेशों में आसानी से घूम सकेंगे।

आपको बता दें कि ये ट्रेनें पिछले साल से ही बन्द चल रही थीं, जिन्हें अब फिर से बहाल किया जा रहा है। नई दिल्ली स्थित उत्तरी रेलवे के इस सर्कुलर को पढ़ें तो इस अपडेट में कुछ सूचनाओं और गाइडलाइन्स के साथ ट्रेनों को बहाल करने का आदेश दिया गया है।

आप इसके बारे में यहाँ पर विस्तार से पढ़ सकते हैं

कौन कौन सी ट्रेनें होंगी बहाल

उत्तर रेलवे के इस सर्कुलर के अनुसार अभी कुछ ही रूट को खोलने का विचार किया गया है। जो भी ट्रेनें खोली गई हैं, उनके नम्बर कुछ इस प्रकार हैं-

02433 चेन्नई सेंट्रल से 18 जून को शुरू होगी

02055 नई दिल्ली से 15 जून को शुरू होगी

02434 हज़रत निज़ामुद्दीन से 16 जून को शुरू होगी

02056 देहरादून से 14 जून को शुरू होगी

02058 उना, हिमाचल प्रदेश से 15 जून को शुरू होगी

02057 नई दिल्ली से 14 जून को शुरू होगी

02402 देहरादून से 14 जून को शुरू होगी

02401 कोटा से 15 जून को शुरू होगी

02039 काठगोदाम से 14 जून को शुरू होगी

02264 हज़रत निज़ामुद्दीन से 14 जून को शुरू होगी

02433 चेन्नई सेंट्रल से 18 जून को शुरू होगी

02263 पुणे जंक्शन से 15 जून को शुरू होगी

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Further Reads