IRCTC का न्यू ईयर गिफ्ट: गोवा, अंडमान और दक्षिण भारत की यात्रा पर ले जा रहा है भारतीय रेलवे

Tripoto

अगर आपको क्रिसमस या न्यू ईयर पर गिफ्ट नहीं मिला है तो बुरा मत मानिए क्योंकि IRCTC यानि भारतीय रेलवे आपके लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर आया है। IRCTC अपने न्यू ईयर ट्रैवल पैकेज के साथ आपको गोवा, अंडमान और दक्षिण भारत घूमने का मौका दे रहा है। कैसे जाएँ इस सफर पर, कहाँ घूमने को मिलेगा और कितना होगा खर्च ये सारी जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

गोवा ट्रैवल पैकेज

Photo of IRCTC का न्यू ईयर गिफ्ट: गोवा, अंडमान और दक्षिण भारत की यात्रा पर ले जा रहा है भारतीय रेलवे 1/3 by Bhawna Sati

इस पैकेज में जनवरी 25 से जनवरी 28 का तीन दिन का एयर टूर शामिल है जिसमें आप लखनऊ से उड़ान भरेंगे। सफर के दौरान आपको ऐसी बसों में घुमाया जाएगा और ठहरने के लिए 3- स्टार होटल का इंतज़ाम है।

यात्रा अवधि- 3 दिन

ठरहना- 3 स्टार होटल

कीमत- ₹26,100 प्रति व्यक्ति (डबल शेरयिंग), ₹24,900 प्रति व्यक्ति (ट्रिपल शेयरिंग)

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

दक्षिण भारत के दर्शन

Photo of IRCTC का न्यू ईयर गिफ्ट: गोवा, अंडमान और दक्षिण भारत की यात्रा पर ले जा रहा है भारतीय रेलवे 2/3 by Bhawna Sati

ये टूर 26 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा और यात्रियों को दक्षिण भारत की अहम जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर में तिरुपति बालाजी, पद्मावती मंदिर, रामेश्वरम का रामनाथ मंदिर, मदुरै का मिनाक्षी मंदिर और त्रिवंदरम का पद्मनाभन स्वामी मंदिर का दर्शन शामिल है।

यात्रा अवधि- 8 दिन

ठरहना- 3 स्टार होटल

कीमत- ₹51,300 प्रति व्यक्ति ( कोई शेयरिंग नहीं) , ₹39,700 प्रति व्यक्ति (डबल ऑक्यूपेंसी)

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

अंडमान और कोलकाता का सफर

Photo of IRCTC का न्यू ईयर गिफ्ट: गोवा, अंडमान और दक्षिण भारत की यात्रा पर ले जा रहा है भारतीय रेलवे 3/3 by Bhawna Sati

IRCTC का ये ट्रैवल पैकेज आपको अंडमान के नीले समुद्र और कोलकाता की संसकृति के रंग दिखाएगा। मार्च 1 से 6 तक चलने वाला ये एयर टूर कोलकाता से शुरू होगा। यहाँ के रंग और स्वाद चखने के बाद आप रुख करेंगे पोर्ट ब्लेयर का।

यात्रा अवधि- 5 दिन, 6 रात

ठरहना- 3 स्टार डीलक्स होटल

कीमत- ₹50,200 प्रति व्यक्ति (ट्विन शेयरिंग) , ₹48,700 प्रति व्यक्ति (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी)

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

अपने नए साल की शुरुआत के लिए ट्रैवल करने से बहतर क्या होगा? तो अपने दोस्तों के साथ ये जानकारी बाँटो और प्लान बनाओ!

अपनी यात्राओं का अनुभव Tripoto पर लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Tripoto हिंदी अब इंस्टाग्राम पर! हमें फॉलो करें और सुंदर जगहों के बारे में जानें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads