इस बार नए साल पर अगर आप कोई धार्मिक जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आपको 7 ज्योर्तिलिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का मौका मिलेगा। इंडियन रेलवे की ओर से यह खास पैकेज निकाला गया है और इसमें आपको पूरे 13 दिन घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC के इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी। तो आइए जानते हैं कि कितना आएगा खर्च और कहाँ-कहाँ घूमने का मिलेगा मौका।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम - 07 ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा।
ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन द्वारा।
स्टेशन और डिपार्चर टाइम - गोरखपुर - 00:05 बजे।
किस तारीख से शुरू हो रही यात्रा - 4 जनवरी 2022
कब खत्म होगा सफर - 16 जनवरी 2022
कितने दिन का होगा सफर - इस पैकेज में आप विश्व प्रसिद्ध स्पॉट की सैर कर सकते हैं। यह यात्रा 13 दिन और 12 रात की होने वाली है।
कौन सी डेस्टिनेशन होंगी कवर - उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, पुणे, परली वैजनाथ, औरंगाबाद और नासिक रोड।
बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग स्टेशन - गोरखपुर, देवरियासदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, भदोही, झांघई, प्रयागराज संगम, प्रतापगढ़, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी।
कितना होगा किराया
इस पैकेज के खर्च की बात करें तो आपको प्रति व्यक्ति 12,285 रुपये खर्च करने होंगे।
यहाँ से कर सकते हैं बुकिंग
इस पैकेज की अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।