IRCTC लेकर आया हैं माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका, जम्मू के इस टूर पैकेज में जानिए क्या हैं शामिल

Tripoto
14th Sep 2021
Photo of IRCTC लेकर आया हैं माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका, जम्मू के इस टूर पैकेज में जानिए क्या हैं शामिल by Smita Yadav
Day 1

अगर आप जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी का समय आपके लिए परफेक्ट है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि IRCTC इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज़म कॉर्पेशन लेकर आया है महज 7900 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के खर्च में बेहतरीन टूर पैकेज जिसमें आने-जाने की यात्रा के साथ-साथ होटल में रुकने तक का खर्च शामिल है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत वीक डेज में आप 7900 रुपए प्रति व्यक्ति के खर्च में आप माता रानी के दर्शन कर सकते हैं। काफी किफायती किराए पर इस पैकेज के माध्यम से आप 3AC में बैठ माता के दर्शन के लिए जा सकेंगे। पैकेज में आने-जाने की यात्रा के साथ-साथ होटल में रुकने तक का खर्च शामिल है।

क्या हैं टूर पैकेज का नाम

IRCTC के इस टूर का नाम "मातारानी राजधानी पैकेज" है। आईआरसीटीसी ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, टूर कुल 3 रात और 4 दिन का हैं। यात्रा की शुरुआत 20 सितंबर 2021 से होगी।

क्या हैं टूर पैकज टैरिफ

दोस्तों, अगर आप परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं तो इस पैकेज का मूल्य काफी किफायती है। दो लोगों के साथ 6280 रूपये, तीन लोगों के लिए 6105 रूपये, पांच से ग्यारह साल के बच्चों के लिए अलग बेड लेने पर 5205 रूपये, यदि अलग बेड बच्चों के लिए नहीं लेते हैं तो 4555 रूपये का भुगतान करना होगा। यह कीमत पूरे यात्रा के लिए काफी किफायती है।

यात्रा कार्यक्रम

आईआरसीटीसी ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, टूर कुल 3 रात और 4 दिन के हैं। यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 08:40 पर शुरू होगी। यात्री सुबह 5:45 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे और फिर ग्रुप साइज के आधार पर गैर-एसी वाहन द्वारा जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक पिकअप वाहन से जाएंगे। जहां से दर्शन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

पैकेजे में शामिल होगा

1. AC 3-टियर में यात्रा वापसी टिकट के साथ।

2. ट्रेन में 2 रातें, कटरा के होटल में 1 रात ठहरने की व्यवस्था।

3. ग्रुप के लोगों के लिए गाड़ी से लाने ले जाने की व्यवस्था।

4. यात्रा के दौरान खानपान की व्यवस्था।

5. ठहरने वाले होटल में एसी सुविधा।

6. कांड कंदोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बाग बहू गार्डन की सैर। 7. वैष्णोदेवी दर्शन के लिए यात्रा पर्ची खरीदने में मदद।

अधिक जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads