दोस्तों, आजकल कई लोग कही घूमने का प्लान बनाते है पर कुछ न कुछ दिक्कतों के आने से उनके प्लान कैंसिल हो जाते हैं कभी हम बजट के ज्यादा होने के वजह से प्लान कैंसिल कर देते हैं तो कभी किसी कारण से प्लान कैंसिल कर देते हैं लेकिन अगर बात बजट की हैं। तो दोस्तों, आपको बता दूं कि आप भी अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको भारत दर्शन कराएं जाएंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन 29 अगस्त से ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ का संचालन करेगा। इसकी खास बात यह है कि इस पैकेज में आपको सिर्फ एक नहीं बल्कि कई जगह घुमाया जाएगा और आपको सिर्फ 11,340 रुपये खर्च करने होंगे। भारत दर्शन ट्रेन ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी।
कब से शुरू होगी यह यात्रा
दोस्तों, आपको बता दूं कि यह ट्रेन हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव शिव मंदिर-अमृतसर-जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी जगहों को कवर करेगा। और यह यात्रा 29 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक चलेगी।
यात्रा में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी
इस यात्रा में आपको कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जो कि निम्न हैं।
1. आपके ट्रेन की यात्रा स्लीपर क्लास में होगी।
2. घूमने वाले यात्रियों को रात में रहने की व्यवस्था मिलेगी।
3. इसके साथ हीधर्मशाला में फ्रेश अप हो सकतें हैं। साथ ही आपको मल्टी शेयरिंग आधार की सुविधा होगी।
4. सुबह में आपको चाय या कॉफी, नाश्ता, लंच और डिनर के अलावा रोजाना 1 लीटर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
5. नॉन एसी रोड ट्रांसपोर्ट की सुविधा SIC बेसिस पर मिलेगी।
6. ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट और ट्रेन में सिक्योरिटी की सुविधा होगी।
7. इसके साथ ही यात्रियों का ट्रेवल इंश्योरेंस भी होगा।
8. आपको सेनिटाइजेशन किट भी मिलेगी।
कुछ सुविधाओं के लिए अलग से करना होगा खर्च
आपको बता दूं। अगर आप पर्सनल केयर, लॉन्ड्री और मेडिकल की सुविधा लेते हैं। तो आपको अलग से पैसे देने होंगे। इसके अलावा कहीं भी घूमने के लिए एंट्री फीस के लिए आपको अपने पास से पैसे खर्च करने होंगे। बोटिंग के चार्ज भी अलग से लगेंगे। अगर आप टूर गाइड बुक करते हैं जिसके लिए आपको अपना पैसा खर्च करना होगा।
बुकिंग कैसे कर सकते हैं
इस यात्रा पर जाने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ के जरिए आप बुकिंग करा सकते हैं। आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, तथा क्षेत्रीय कार्यालयों से भी बुकिंग करा सकते हैं।
बोर्डिंग प्वाइंट्स कहाँ से शुरू होगा
आपको बता दूं कि यात्री मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर, विजयवाड़ा से यात्रा शुरू कर सकते हैं।
डी-बोर्डिंग प्वाइंट्स कहाँ - कहाँ हैं
इसके अलावा डी-बोर्डिंग विजयवाड़ा, नेल्लोर, पेरम्बूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै में हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।