IRCTC लाया शानदार पैकेज,जिसमें करें जगन्नाथ रथ यात्रा,मिलेंगी कई खास सुविधाएं,जानें पूरी डिटेल्स

Tripoto
14th Jun 2022
Photo of IRCTC लाया शानदार पैकेज,जिसमें करें जगन्नाथ रथ यात्रा,मिलेंगी कई खास सुविधाएं,जानें पूरी डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, हर साल जुलाई के महीने में भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया जाता है। हर साल इस पवित्र रथ को खींचने के लिए देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु पुरी आते हैं। इस साल इस रथ यात्रा का आयोजन 1 जुलाई 2022 से होने वाला है। इसका इंतजार लाखों भक्तों को बड़ी बेसब्री से रहता है। दोस्तों, ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपने धाम से निकलकर अपनी मौसी के घर जाते हैं। इसलिए अगर आप भी इस रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के द्वारा लाए गए भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। तो आइए इस स्पेशल पैकेज की सारी डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTC लाया शानदार पैकेज,जिसमें करें जगन्नाथ रथ यात्रा,मिलेंगी कई खास सुविधाएं,जानें पूरी डिटेल्स by Smita Yadav

पैकेज का नाम- "ओडिशा-जगन्नाथ रथ यात्रा कार फेस्टिवल स्पेशल पैकेज" (Odisha-Jagannath Rath Yatra Car Festival Special Package)

यात्रा के दिन- 2 रात और 3 दिन।

ट्रैवल मोड- फ्लाइट।

डेस्टिनेशन- हैदाराबाद-भुवनेश्वर-पुरी-कोनार्क।

प्रस्थान की तारीख - 30 जून 2022

पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी-

1. एयर टिकट - हैदराबाद - भुवनेश्वर - हैदराबाद।

2. 2 ब्रेकफास्ट, 3 लंच और 2 डिनर मिलेंगे।

3. आसपास की जगहों पर जाने के लिए एसी कोच बस की सुविधा।

4. ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी।

5. 2 रात पुरी में रुकने की व्यवस्था भी दी जाएगी।

कितना होगा किराया

दोस्तों इस पैकेज के किराए की बात करूं तो इस पैकेज में आप को दो क्लास मिल जायेंगे। जिसमें पहला हैं कंफर्ट क्लास और दूसरा हैं डीलक्स क्लास। कंफर्ट क्लास और डीलक्स क्लास का किराया अलग अलग होगा।

1. कंफर्ट क्लास का कितना होगा किराया

कंफर्ट क्लास के किराए की बात करूं तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 28555 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। डबल ऑक्युपेसी की बात करें तो उसके लिए 20525 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। ट्रिपल ऑक्युपेसी की बात करें तो उसका किराया 18115 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा। वहीं, 5 से 11 साल तक के चाइल्द विद बैड के लिए 15825 रुपये प्रति चाइल्ड, चाइल्ड विदआउट बैड के लिए 13480 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा।

2. डीलक्स क्लास का कितना होगा किराया

डीलक्स क्लास में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 30790 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। डबल ऑक्युपेसी के लिए 22505 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 20035 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा। 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बर्थ का किराया 17255 रुपये प्रति चाइल्ड है और चाइल्ड विदआउट बर्थ का किराया 14285 रुपये प्रति चाइल्ड है।

कैसे कराएं बुकिंग

भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के दर्शन कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं। और अपनी सुविधानुसार पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads