दोस्तों, घूमने का मन किसका नहीं करता है, वो भी अगर गोवा जैसे खूबसूरत जगह हो तो भला कैसे कोई माना करेगा। और खास कर होली के मौके पर गोवा जाना, इसका तो कोई जवाब ही नहीं। तो दोस्तों इस बार आपकी होली और भी रंगीली होने वाली है क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए एक धमाकेदार पैकेज लेकर आया हैं जिसे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने गोवा के लिए विशेष रूप से शुरू किया है। इस पैकेज का नाम "GLORIOUS GOA EX MUMBAI" है। यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। आप इसका लुत्फ हर हफ्ते शुक्रवार से सोमवार के बीच उठा सकते हैं। और दोस्तों इस बार होली भी शुक्रवार को हैं तो इस बार अपनी होली को और भी रंगीन बनाने के लिए आप भी अपने बैग पैक कर लें। और घूम आए गोवा।
पैकेज डिटेल
पैकेज का नाम : ग्लोरियस गोवा (GLORIOUS GOA)
ट्रैवलिंग मोड : ट्रेन
कितने दिन के लिए : 3 रात और 4 दिन
तारीख : हर शुक्रवार
मील प्लान : ब्रेकफास्ट और डिनर
कहां से : मुंबई
1. अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी कंफर्ट के लिए 20760 रूपये और स्टैंडर्ड के लिए 18650 रूपये देने होंगे।
2. अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी कंफर्ट के लिए 13600 रूपये और स्टैंडर्ड के लिए 11500 रूपये देने होंगे।
3. अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी कंफर्ट के लिए 11760 रूपये और स्टैंडर्ड के लिए 9660 रूपये देने होंगे।
4. चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल) कंफर्ट के लिए 11240 रूपये और स्टैंडर्ड के लिए 9130 रूपये देने होंगे।
5. चाइल्ड विथआउट बेड ( 2 से 11 साल) कंफर्ट के लिए 11150 रूपये और स्टैंडर्ड के लिए 9040 रूपये देने होंगे।
पैकेज में क्या है शामिल?
IRCTC इस ग्लोरियस गोवा टूर पैकेज के जरिए गोवा के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है। पर्यटक को 23.05 बजे मुंबई सीएसएमटी से ट्रेन संख्या 10111 कोंकण कन्या एक्सप्रेस में सवर होकर गोवा के लिए रवाना होंगे। शनिवार सुबह 8.30 बजे थिविम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। होटल में चेक इन करने के बाद नॉर्थ गोवा की साइटसीइंग कराई जाएगी। इस दौरान फोर्ट अगुआडा, कैंडोलिम बीच, बाघा बीच, अंजुना बीच, डोना पाउला और समुद्र तटों की रानी "कलंगुट बीच" घुमाया जाएगा। इसके बाद यात्री रात का विश्राम और भोजन सीधे होटल में करेंगे। अगले दिन रविवार को नाश्ते के बाद यात्री साउथ गोवा के लिए रवाना होंगे। साउथ गोवा में मीरामार बीच, ओल्ड गोवा चर्च, मंगेशी मंदिर, मंडोवी नदी पर क्रूज का आनंद लें। इसके बाद यात्री रात का विश्राम और भोजन सीधे होटल में करेंगे। अगले दिन नाश्ते के बाद पर्यटक थिविम रेलवे स्टेशन से सुबह 10.08 बजे ट्रेन संख्या 10104 से मुंबई सीएसएमटी के लिए रवाना होगी। और पर्यटक रात 21.45 पर मुंबई पहुंच जाएंगे।
बुकिंग कैसे करें?
दोस्तों इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके लिए आपको irctctourism.com पर क्लिक करना होगा। बुकिंग करते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ साथ सारे डिटेल्स भी भरने होंगे।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।