गर्मी के इस मौसम में हिमालय की यात्रा का बना रहें प्लान, तो IRCTC के इस पैकेज को ज़रूर रखें ध्यान

Tripoto
24th Jun 2022
Photo of गर्मी के इस मौसम में हिमालय की यात्रा का बना रहें प्लान, तो IRCTC के इस पैकेज को ज़रूर रखें ध्यान by Smita Yadav
Day 1

अक्सर लोग गर्मी के सीजन में पहाड़ों की यात्रा करने का प्लान बनाते हैं। जहाँ गर्मी में ठंड का एहसास हो सकें। ऐसे में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर जैसे पर्यटक स्थलों में जमकर भीड़ होती है। पर्यटक अधिकतर संख्या में इन जगहों पर घूमने जाते हैं। IRCTC पिछले कुछ समय में ऐसे ही शानदार पैकेज लेकर आता रहा है, जिसके जरिए से वह पर्यटकों को विभिन्न पर्यटक स्थलों की यात्रा करवाता है। तो अगर आप भी हिमालय घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो इस बार रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको हिमालय ही वादियों में घूमने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं पैकेज कि पूरी डिटेल्स।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of गर्मी के इस मौसम में हिमालय की यात्रा का बना रहें प्लान, तो IRCTC के इस पैकेज को ज़रूर रखें ध्यान by Smita Yadav

1. पैकेज का नाम - ग्लोरी ऑफ हिमालया (Glory of Himalaya)

2. डेस्टिनेशन कवर्ड - शिमला - मनाली - चंडीगढ़

3. ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन

4. स्टेशन और डिपार्चर टाइम - रानी कमलापति - 22.40 बजे

5. क्लास - कंफर्ट

6. मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर

7. ट्रेन नंबर - 12155/56

8. किस दिन कर सकेंगे सफर - प्रत्येक शुक्रवार

9. कितने दिन का पैकेज - 9 दिन और 8 रात

कितना आएगा खर्च?

दोस्तों, इस पैकेज के खर्च की बात करूं तो अगर आप 2 लोगों के साथ इस ट्रिप पर जाते हैं तो 35600 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। इसके अलावा अगर आप ट्रिपल शेयरिंग में जाते हैं तो 28000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। इसके अलावा 5 से 11 साल तक के बच्चों के किराए की बात की जाए तो चाइल्ड विद एक्सट्रा बैड 22100 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। और बिना बैड की सुविधा लेने पर 20500 रुपये प्रति चाइल्ड किराया लगेगा।

ग्रुप में जाते हैं तो लगेगा ये किराया

दोस्तों, अगर आप 4-5 लोगों के ग्रुप के साथ जाते हैं तो इस स्थिति में आपको डबल शेयरिंग में 31400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा। वहीं, ट्रिपल शेयरिंग में 27000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा।

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा

1. इस पैकेज में आपको आने-जाने के लिए 3-AC क्लास में टिकट बुकिंग की जाएगी।

2. पैकेज में आपको 6 टाइम ब्रेकफास्ट और 6 टाइम डिनर दिया जायेगा।

3. इस पैकेज में आपको सभी तरह के टैक्स फ्री रहेंगे।

4. इस पैकेज में आपको 6 रातों के लिए डीलक्स होटल में रहने की व्यवस्था होगी।

5. यह विशेष ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी।

कैसे होगी ट्रिप की प्लानिंग-

1. पहला दिन - भोपाल - नई दिल्ली

2. दूसरा दिन - दिल्ली - शिमला

3. तीसरा दिन - शिमला

4. चौथा दिन - शिमला - मनाली

5. पांचवा दिन - मनाली

6. छठा दिन - स्नो प्वाइंट से रोहतांग पास

7. सातवां दिन - मनाली - चंडीगढ़

8. आठवां दिन - चंडीगढ़ - दिल्ली

9. नौवां दिन - भोपाल

पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, IRCTC के इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको पैकेज की पूरी डिटेल्स मिल जायेगी जिससे आप अपनी सुविधानुसार पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads