खबरों की मानें तो, मई या जून से कम समय और किफायती किराये में पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के लोग लेह-लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, केरल, कर्नाटक और तिरुवनंतपुरम की सैर कर सकेंगे। देश के प्रमुख पर्यटकों का भ्रमण करने की इच्छा रखने वाले लोगों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से हवाई टूर पैकेज की योजना बनाई है। इस योजना के तहत गोरखपुर सहित प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, देहरादून, बरेली और कानपुर को भी दिल्ली से हवाई कनेक्शन तैयार कर रहा है। हवाई कनेक्शन तैयार होते ही गोरखपुर सहित इन सभी शहरों से टूर पैकेज शुरू हो जाएंगे। जिसके बाद सभी पर्यटक कम समय और कम बजट में इन बेहतरीन जगहों की यात्रा कर सकेंगे।
1. शुरू में 24 से 30 लोगों के लिए तैयार होगा एक टूर प्लान पैकेज:-
दोस्तों, आपको बता दूं कि, गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन दिल्ली के लिए पांच उड़ानें हैं। और आवागमन करने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। हवाई सेवा के प्रति आम लोगों मन में आने वाले रुझान को देखते हुए आईआरसीटीसी ने गोरखपुर से टूर पैकेज की योजना तैयार की है। हालांकि, अभी पर्यटक स्थल और पैकेज के डेट आदि फाइनल नहीं हुए हैं। लेकिन शुरुआत में एक हवाई टूर पैकेज में 24 से 30 लोगों के बुकिंग की व्यवस्था होगी। यात्रियों के टीम का नेतृत्व आईआरसीटीसी का अधिकृत मैनेजर करेगा। टूर पैकेज चार से पांच या सात से आठ दिन के लिए होगा। जिसमें आप बेहतरीन जगहों को अच्छे से घूम सकेंगे।
2. सभी उड़ानें दिल्ली से ही होंगी कनेक्ट:-
दोस्तों, गोरखपुर हो या प्रदेश के अन्य शहर। सबकी हवाई उड़ानें सीधे दिल्ली से कनेक्ट होंगी। दिल्ली से ही दूसरे शहरों के लिए उड़ाने निर्धारित की जाएंगी। नजदीक के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पर्यटकों की स्थानीय यात्राएं एसी टेंपो ट्रैवलर से पूरी कराई जाएंगी।
3. थ्री स्टार होटल में होगी ठहरने की व्यवस्था
दोस्तों, इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा। पैकेज में सुबह का नाश्ता और रात का खाना शामिल होगा। हवाई जहाज का किराया घटता-बढ़ता रहता है। तो ऐसे में टूर पैकेज की घोषणा के बाद ही किराये का निर्धारण होगा। पैकेज का अधिकतम किराया 40 हजार और न्यूनतम 30 हजार होगा। साथ ही अगर एक परिवार से एक से अधिक लोगों की बुकिंग होती हैं। तो अधिक बुकिंग होने पर किराया कम हो जाएगा। लखनऊ से हवाई टूर पैकेज चल रहा है। गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों से भी हवाई टूर पैकेज की योजना तैयार की गई है। एक से दो माह में पैकेज शुरू हो जाएंगे। लोग कम अवधि व कम खर्चे में मनचाहें पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।