IRCTC लाया गंगासागर और रामजन्मभूमि घूमने का मौका,रहने और खाने की सुविधा होगी फ्री,जानें पूरी डिटेल्स

Tripoto
23rd Dec 2021
Photo of IRCTC लाया गंगासागर और रामजन्मभूमि घूमने का मौका,रहने और खाने की सुविधा होगी फ्री,जानें पूरी डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

नए साल 2022 में अगर आप भी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको अयोध्या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर जैसे कई तीर्थ करने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी। तो आप भी एक बार पैकेज की डिटेल्स चेक कर लें।

IRCTC ने वेबसाइट पर इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है। कि भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन धार्मिक यात्रा के लिए सबसे किफायती है। इस पैकेज में आप 10 दिन और 9 रात की यात्रा कर सकते हैं।

Photo of IRCTC लाया गंगासागर और रामजन्मभूमि घूमने का मौका,रहने और खाने की सुविधा होगी फ्री,जानें पूरी डिटेल्स by Smita Yadav

पैकेज का नाम - श्री राम जन्मभूमि दर्शन और पुरी-गंगासागर यात्रा।

कितने दिन का होगा टूर - 9 रात और 10 दिन।

बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग प्वाइंट - आगरा, ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर सिटी और वाराणसी।

प्रस्थान की तारीख - 21 जनवरी 2022

पैकेज शुल्क - 9450 रुपये प्रति व्यक्ति।

क्लास - स्लीपर। ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन।

मील प्लान - ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर।

खाने और रहने की सुविधा फ्री - इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी। रहने के लिए आपको शेयरिंग हॉल और धर्मशाला मिलेगी। इसके अलावा खाने में वेजिटेरियन फूड मिलेगा।

किन जगह पर घूमने का मिलेगा मौका - इस पैकेज में आप अयोध्या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर, पुरी, कोणार्क और गया के दर्शन कर सकेंगे।

कैसे करें बुकिंग - इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads