वैसे तो हर किसी को विदेश जाने की तमन्ना होती है, लेकिन कई लोग सिर्फ ज्यादा बजट के वजह से नहीं जा पाते है, और इस तरह कई लोगों की विदेश जाने की ख्वाहिश भी अधूरी रह जाती हैं। तो अगर आपकी भी ऐसी चाहत है, तो इस बार आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए बेहतरीन पैकेज किफायती दामों पर लेकर आया है। जिसमें आईआरसीटीसी ने इंटरनेशनल ट्रिप के कई देशों के लिए पैकेज निकाले हैं। ये पैकेज इतने किफायती हैं कि आपके बजट में आ सकते हैं। तो अगर आप भी अपनी विदेश यात्रा की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं, तो एक बार ज़रूर IRCTC के पैकेजेज के बारे में जान लें और अपनी पसंद की जगहों को पैकेज के खत्म होने से पहले बुकिंग करवाएं।
1. थाईलैंड पैकेज
आईआरसीटीसी का थाईलैंड टूर पैकेज 5 दिन और 6 रात का है। अगर आप इस पैकेज को लेना चाहते हैं तो इसमें एक व्यक्ति के लिए आपको पैकेज का किराया 29,999 रुपए देना पड़ेगा। IRCTC के इस पैकेज में बैंकॉक, पटाया जैसे डेस्टिनेशन शामिल हैं। इस पैकेज में यात्रियों को नाश्ता और रात का खाना भी दिया जाएगा। इस ट्रिप की शुरुआत 9 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस द्वारा कोलकाता-बैंकॉक-कोलकाता हवाई किराया भी शामिल है। दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस पैकेज में यात्रियों को डीलक्स कैटेगरी में रहने के लिए होटल भी बुक किया जाएगा। अगर आपको यह पैकेज बुक करना हैं तो 9 अगस्त 2022 तक ही आप इस पैकेज का लाभ उठा सकते है।
2. नेपाल पैकेज
अगर आप नेपाल जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको एक बार आइआरसीटीसी के पैकेज के बारे में भी जान लेना चाहिए।आईआरसीटीसी ने नेपाल में 8 दिनों और 7 रात के लिए टूर पैकेज बनाया है। जिसमें एक व्यक्ति के लिए इस पैकेज की कीमत लगभग 34000 रूपए है। इसमें आपको घूमने के लिए दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप, बौद्धनाथ स्तूप, सुरंगकोट, बिंदाबासिनी मंदिर, डेविस फॉल, गुप्तेश्वर महादेव गुफा और अन्नपूर्णा रेंज जैसे डेस्टिनेशन शामिल हैं। इस पैकेज में यात्रियों की हवाई यात्रा, बस, ट्रैवल इंश्योरेंस, एंट्री टिकट और डीलक्स आवास की व्यवस्था भी शामिल हैं।
3. भूटान पैकेज
भूटान हिमालय पर बसा दक्षिण एशिया का एक छोटा सा देश है। यहां जाने के लिए आपको आइआरसीटीसी की तरफ से 6 दिन का 5 रात का टूर पैकेज मिल रहा हैं। इस पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 39,750 रुपए देने होंगे। आईआरसीटीसी के इस ट्रिप के दौरान आपको पारो, सिम्टोखा द्ज़ोंग, मेमोरियल चोर्टेन, बुद्धा पॉइंट पुनाखा द्ज़ोंग, भूटान के नेशनल म्यूजियम और कीचु लखांग जैसे प्रसिद्ध स्थान घूमने का मौका भी मिलेगा। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में रात का खाना और सुबह का नाश्ता भी शामिल होगा।
4. सिंगापुर पैकेज
आईआरसीटीसी ने अपने पैकेज के द्वारा सिंगापुर देश के भ्रमण का भी मौका लोगों को दिया है। IRCTC ने सिंगापुर जाने के लिए 4 दिन और 3 रात का पैकेज लॉन्च किया है। IRCTC के इस पैकेज की कीमत 48,499 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू है। इसमें आपको डीलक्स आवास में रहने का मौका भी दिया जायेगा और साथ ही डीलक्स बसों में सफर भी कराया जाएगा। और इस बीच आपको सेंटोसा टूर, सिटी टूर, नाइट सफारी और जुरोंग बर्ड पार्क जैसी जगहें घूमने का भी मौका मिलेगा।
5. बाली पैकेज
दोस्तों, अगर आप बाली घूमने की इच्छा रखते हैं, तो यह इच्छा आप आईआरसीटीसी के पैकेज के जरिए पूरी कर सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते है कि बाली इंडोनेशिया का सबसे प्रसिद्ध द्वीप है और हनीमून स्पॉट भी है। IRCTC के बाली पैकेज के लिए आपको 47,150 रुपए प्रति व्यक्ति की कीमत देनी होगी। IRCTC के इस पैकेज द्वारा बाली में आपको ट्रॉपिकल बीचेज पर सुकून के पल बिताने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में जिम्बरन बीच, चिंतामणि और उबुद, सेक्रेड मंकी सैंक्चुअरी, तीर्थ एम्पुल मंदिर और तंजुंग बेनोआ बीच जैसी जगहों पर घूमने को भी मिलेगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।