दोस्तों, आईआरसीटीसी एक तरफ जहाँ ट्रेन के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में टूर पैकेज संचालित कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ आईआरसीटीसी द्वारा विदेश के हवाई टूर पैकेज भी चलाए जा रहे हैं। वैसे तो अक्सर बहुत से लोग विदेश तो जाना चाहते हैं लेकिन कई बार अधिक पैसों, विदेशी जगहों और रहन सहन से अनजान होने के कारण सफर पर नहीं जा पाते। लेकिन आईआरसीटीसी के टूर पैकेज से न केवल आप बजट में विदेश की यात्रा कर सकेंगे, बल्कि वहाँ ठहरने, रहने और घूमने का जिम्मा भी आईआरसीटीसी उठाएगा। आईआरसीटीसी आपके लिए दुबई घूमने का शानदार ऑफर लाया है। आईआरसीटीसी बहुत ही कम पैसों में आपको विदेश की यात्रा पर ले जाएगा और वहाँ के पर्यटन स्थलों को घूमाएगा। ऐसे में अगर आप भी दुबई जाना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज को ज़रूर बुक करें। तो आइए जानते हैं इस बेहतरीन पैकेज के बारे में।
पैकेज की डिटेल्स
दोस्तों, आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ‘मैजेस्टिक दुबई’ है। दुबई टूर पैकेज पांच दिन और चार रातों का होगा। जिसमें आपको यूएई के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को घूमना का मौका मिलेगा। इसमें बुर्ज खलीफा के साथ ही क्रूज राइड का भी लुत्फ उठा सकेंगे। दोस्तों, इस पैकेज में दिल्ली से दुबई एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट रवाना होगी। यात्रियों को 5 दिनों तक ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सभी यात्रियों को 4 सितारा होटल में ठहरने के साथ ही साइट विजिट के लिए एसी गाड़ी की सुविधा भी दी जाएगी। आपको इस टूर पैकेज में दुबई का सामान्य पर्यटक वीजा भी दिया जाएगा।
दुबई टूर पैकेज का किराया
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने फिलहाल इस टूर पैकेज की तारीख जारी नहीं की है। तारीख के आने के बाद किराए में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं। लेकिन अगर पिछले साल के दुबई पैकेज के किराए की बात करें तो अकेले यात्रा करने वाले व्यक्ति को 65,910 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, अगर दो व्यक्ति सफर करेंगे तो उनको प्रति व्यक्ति 57,020 रुपये का खर्च आएगा। तीन व्यक्ति सफर करेंगे तो उन्हें 56,755 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। अगर आपके साथ ट्रिप पर बच्चे भी जा रहे हैं तो उनके लिए भी कुछ खास राहत नहीं है। 2 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ खर्च 56,320 और बिना बेड के साथ 51,390 रुपये लगेंगे।
दुबई में कहाँ-कहाँ घूम सकेंगे पर्यटक?
दोस्तों, आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों को 5 दिनों में बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन घुमाया जाएगा। इसके अलावा यात्री क्रूज राइड का लुत्फ उठाने के साथ-साथ बेली डांस का आनंद भी उठा सकेंगे। यात्रियों को गाला डिनर पर भी ले जाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों को अबू धाबी और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मस्जिद पर भी जाने का मौका मिलेगा।
बुकिंग कैसे करें?
दोस्तों, इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से होगी। जहाँ पर विजिट करके आप अपनी सुविधानुसार पैकेज की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं। और पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।