अक्टूबर का पूरा महीना त्यौहारों की छुट्टियों से भरा हुआ है। हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उनकी यह छुट्टियां एक खास याद बनके रह जाए। तो आईआरसीटीसी इस दिवाली आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है। जिसमें अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के त्योहारों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और इतना तो सभी को पता ही होगा कि, अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी में त्योहारों की अलग ही धूमधाम से मनाया जाता है।
इस खास पैकेज की विस्तृत जानकारी
इस खास पैकेज का नाम वाराणसी प्रयागराज अयोध्या टूर एक्स -इंदौर रखा गया है। यह खास पैकेज 5 रात और 6 दिन का रहेगा। इस टूर की शुरुआत ट्रेन द्वारा इंदौर से करवाई जाएगी। जिसमें आपको अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी की खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
इस खास पैकेज में ठहरने के साथ-साथ खाने पीने की सुविधा भी आईआरसीटीसी द्बारा ही रखी गई है। जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा होगी। इस पैकेज में यात्री की अपनी सुविधा अनुसार ठहरने के लिए ए.सी और नान ए.सी का विकल्प रखा गया है। ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ साथ आपको लोकल स्पाट पॉइंट में घूमने के लिए एसी बस की सुविधा प्रदान की जाएगी।
पैकेज में आने वाला खर्च
इस खास पैकेज को बुक करने के लिए इसे दो केटेगरी में रखा गया है। जैसे कि अगर इस ट्रिप को दो लोग साथ में बुक करते हैं, तो उन्हें प्रति व्यक्ति मात्र 18,400 रुपए खर्च आएगा। अगर वहीं तीन लोग इस पैकेज को बुक करते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति मात्र 15,100 रुपए खर्च आएगा।
पैकेज बुकिंग करने का प्रोसेस
इस खास पैकेज को बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की निर्धारित की हुई इस www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा। या इसके विपरीत आप आईआरसीटीसी के नजदीकी सुविधा केंद्र में जाकर भी आप इस पैकेज की जानकारी ले सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ।