दोस्तों, अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में कही घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। दोस्तों, इस बेहतरीन और किफायती पैकेज के जरिए आईआरसीटीसी दार्जिलिंग और गंगटोक की खूबसूरत वादियों की सैर करा रहा है। दोस्तों, इस पैकेज की खास बात यह है कि ये यात्रा हर शनिवार और रविवार को होगी। तो आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स।
पैकेज की डिटेल्स
दोस्तों, कम भीड़ और बेहद खूबसूरत होने की वजह से पूर्वी भारत के हिल स्टेशन घूमने के लिए सबसे बेहतर माने जाते हैं। तो अगर आप उत्तराखंड और हिमाचल के हिल स्टेशनों से बोर हो गए हैं तो इस बार पूर्वी भारत के दार्जिलिंग और गंगटोक घूमने के लिए प्लान बना सकते हैं। हरे-भरे चाय के बागानों के बीच दार्जिलिंग को भारत के पूर्वी हिस्से में सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में जाना जाता है। सिक्किम की राजधानी गंगटोक, भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। इस टूर के जरिए दार्जिलिंग और गंगटोक के कई खूबसूरत स्थानों की सैर करने का मौका मिलेगा। इस दौरान आप टॉय ट्रेन (Toy Train) का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
1. पैकेज का नाम- DARJEELING GANGTOK RTP WITH TOY TRAIN
2. इस टूर पैकेज का किराया 23,660/- रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है।
3. यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का होगा।
4. दार्जिलिंग और गंगटोक ये डेस्टिनेशन कवर होंगे।
5. इस पैकेज के मील प्लान में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा।
6. इस पैकेज के यात्रा का आनंद आपको हर शनिवार और रविवार को होगा।
पैकेज में क्या सुविधाएं नहीं हैं मौजूद?
1. व्यक्तिगत खर्च, कपड़े धोना, दवाएं।
2. स्मारक देखने के लिए प्रवेश शुल्क।
3. टूर गाइड की सेवा।
कैसे कर सकते हैं बुकिंग?
दोस्तों, इस टूर पैकेज के बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, के जरिए भी बुकिंग करा सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।