IRCTC के नए सस्ते टूर पैकेज से केवल एक दिन में करें छत्तीसगढ़ की यात्रा, जानें पैकेज की पूरी डिटेल्स

Tripoto
15th May 2022
Photo of IRCTC के नए सस्ते टूर पैकेज से केवल एक दिन में करें छत्तीसगढ़ की यात्रा, जानें पैकेज की पूरी डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप इस राज्य में घूमने का मन बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक खास मौका लेकर आया है। आपको बता दूं कि IRCTC के द्वारा एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए आप एक दिन में ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर की खूबसूरत जगहों का मजा उठा सकेंगे। तो आइए जानते हैं पैकेज कि पूरी डिटेल्स।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTC के नए सस्ते टूर पैकेज से केवल एक दिन में करें छत्तीसगढ़ की यात्रा, जानें पैकेज की पूरी डिटेल्स by Smita Yadav

दोस्तों आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम "जतमई- घटारानी वाटरफॉल टूर " (JATMAI-GHATARANI WATERFALL TOUR EX-RAIPUR) हैं। यह टूर सिर्फ एक दिन का ही हैं। और इस 1 दिन की ट्रिप के लिए आपको केवल 1865 रूपये चुकाने होंगे। दोस्तों, इस पैकेज की खास बात ये हैं कि घूमने के लिए आपको एक भी दिन की ऑफिस से छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी। आप वीकेंड पर भी अपने ट्रिप को एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही इस स्पेशल टूर पैकेज पर आप अपने परिवार या दोस्तों या बच्चों के साथ जाकर इंजॉय कर सकते हैं। बजट फ्री वीकेंड यात्रा के लिए यह टूर पैकेज एक अच्छा ऑप्शन है, साथ ही इस जगह पर घूमने के लिए आपका ज्यादा समय भी नहीं जाएगा।

किन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

दोस्तों, IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत आपको छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की खास जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। वैसे तो यहाँ पर कई धार्मिक स्थल हैं, लेकिन इस टूर पैकेज के तहत आपको मां दुर्गा का प्रसिद्ध मंदिर और जतमाई घटारानी झरना घूमने को मिलेगा। रायपुर का मां दुर्गा मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर हैं। यहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं जहाँ आप एक दिन में ही दर्शन करके वापस लौट सकते हैं। इस प्रकार आप मां दुर्गा के दर्शन और जतमई घटारानी झरने की खूबसूरती के नजरे बहुत कम पैसों में ले सकते हैं।

पैकेज में मिलेगी खास सुविधा

दोस्तों, आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको कई खास सुविधाएं मिलेंगी। जहाँ एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर आपको कैब ड्राइवर लेने के लिए आ जाएगा। वहाँ से आप जतमाई घटारानी झरना घूमने और देवी मां के मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। पूरे दिन घूमने के बाद कैब ड्राइवर आपको रायपुर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन छोड़ देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोस्तों कि यात्रा में आपको कोई ट्रैवल इंश्योरेंस और पार्किंग या टोल का भुगतान नहीं करना होगा। ऐसे आपकी एक दिन की यात्रा पूरी हो जाएगी।

कैसे करें बुकिंग?

दोस्तों, इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आपको IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आप आसानी से इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। आपको इस टूर पैकेज की सभी जानकारी, वहाँ आसानी से मिल जायेगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads