IRCTC के शानदार पैकेज में अब करें 12 दिनों की चार धाम यात्रा, जानिए ट्रैवल में मिलेंगी क्या सुविधाएं

Tripoto
30th Mar 2022
Photo of IRCTC के शानदार पैकेज में अब करें 12 दिनों की चार धाम यात्रा, जानिए ट्रैवल में मिलेंगी क्या सुविधाएं by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) चार धाम की यात्रा करा रहा है। जिसमें आपको अलग अलग जगहों पर यात्रा का मौका मिलेगा। दोस्तों, इस पैकेज के माध्यम से आपको बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घूमने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोस्तों, कि आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम "CHAR DHAM YATRA EX-NAGPUR" है। यह पैकेज 11 रात और 12 दिन का है। जिसकी शुरुआत 14 मई 2022 से होने जा रही है।

जानिए पैकेज की डिटेल

Photo of IRCTC के शानदार पैकेज में अब करें 12 दिनों की चार धाम यात्रा, जानिए ट्रैवल में मिलेंगी क्या सुविधाएं by Smita Yadav

पैकेज का नाम : चार धाम यात्रा (CHAR DHAM YATRA EX-NAGPUR)

ट्रैवलिंग मोड: हवाई

कितने दिन के लिए: 11 रात और 12 दिन

तारीख : 9 जून 2022

मील प्लान :ब्रेकफास्ट और डिनर

कहाँ से : नागपुर

पैकेज क्लास : कंफर्ट

1. दोस्तों,अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 77600 रूपये देने होंगे।

2. अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 61400 रूपये देने होंगे।

3. अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 58900 रूपये देने होंगे।

4. चाइल्ड विथ बेड ( 5 से 11 साल) के लिए आपको 33300 रूपये देने होंगे साथ ही चाइल्ड विथआउट बेड ( 5 से 11 साल ) के लिए आपको 27700 रूपये देने होंगे।

5. चाइल्ड विथआउट बेड (2 से 4 साल) के लिए आपको 10200 रूपये देने होंगे।

यात्रा कहाँ से शुरू होगी और यात्रा कहाँ कहाँ घुमाया जायेगा?

दोस्तों, 11 रात और 12 दिन के इस हवाई पैकेज की कीमत 58900 रुपये प्रति व्यक्ति है। 14 मई को नागपुर से फ्लाइट के माध्यम से आपको दिल्ली लाया जाएगा। यहाँ से हरिद्वार और उसके बाद बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और बद्रीनाथ ले जाया जाएगा। पैकेज की शुरुआत 14 मई को नागपुर से होगी और 26 मई को यहीं खत्म होगा।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा

रेलवे के इस पैकेज में यात्रियों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और रात के भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा ठहरने की व्यवस्था भी शामिल रहेगी। बस, टैक्सी, ट्रेन और हवाई मार्ग के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए आवागमन भी इस टूर पैकेज में शामिल होगा। सभी तीर्थ स्थलों पर गाइड की सुविधा भी टूर पैकेज में मिलेगी।

बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर क्लिक करना होगा। इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। और वहाँ अपनी सुविधानुसार IRCTC का कोई भी टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads