IRCTC के पैकेज द्वारा लीजिए, Antara River Sutra Cruise में घूमने का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स यहाँ

Tripoto
18th Jul 2022
Photo of IRCTC के पैकेज द्वारा लीजिए, Antara River Sutra Cruise में घूमने का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ट्रेन, हवाई जहाज और बस के बाद अब क्रूज की सैर कराने जा रहा है। जी हाँ, यदि आप भी क्रूज में घूमने का सपना देखा है तो आपका ये अपना जल्दी पूरा होने वाला है। क्योंकि भारतीय रेलवे का इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है जिसके जरिए आप अपने शानदार और लग्जरी क्रूज पर घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं। तो IRCTC के Antara River Sutra Cruise पैकेज का लाभ ज़रूर उठाएं। तो आइए जानते हैं पैकेज कि पूरी डिटेल्स क्या हैं।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTC के पैकेज द्वारा लीजिए, Antara River Sutra Cruise में घूमने का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav

IRCTC ने Antara River Sutra Cruise का एक शानदार और स्पेशल टूर पैकेज बनाया है। 3 दिन और 2 रात के इस शानदार टूर पैकेज का किराया 26,250 रुपये प्रति व्यक्ति है, अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज जिसके जरिए आप इस टूर में क्रूज की सैर करेंगे। जहाँ क्रूज में आपको विशेष सुविधाएँ मिलेंगी। इसमें कोलकाता, फुलिया, बाँसबेरिया, चंदेरनागोरे की सैर कराई जाएगी। ये टूर कोलकाता से शुरू होगा जो फुलिया, बांसबेरिया, चंदरनगर होता हुआ वापस कोलकाता आएगा। पूरा टूर अंतारा रिवर में क्रूज पर होगा। IRCTC ने टूर के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। ये टूर 09 सितम्बर, 23 सितम्बर, 07 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 04 नवम्बर, 25 नवम्बर, 09 दिसंबर और 16 दिसंबर को जायेगा। इसलिए अगर आप सितंबर से दिसंबर तक के बीच में इस क्रूज का आनंद उठाना चाहते हैं तो इस क्रूज लाइन में अपनी बुकिंग जल्द से जल्द कराएं। क्योंकि अगर आप 30 सितम्बर तक बुकिंग करते हैं तो आपको बुकिंग पर स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जायेगा।

अंतरा रिवर सूत्र क्रूज पैकेज में मिलेगी क्या सुविधाएं

1. दोस्तों, इस क्रूज पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा उपलब्ध कराए जायेगी।

2. ठहरने के लिए क्रूज पर लग्जरी रूम भी मिलेगा।

3. क्रूज पर आपको रेस्तरां, बार, फिटनेस सेंटर, स्पा और सनडेक की सुविधा भी मिलेगी।

4. इस क्रूज टूर पैकेज में आपको गाइड (Tour Guide) की सुविधा मिलेगी।

5. साथ ही आपको हर रूम में पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कैसे करें बुकिंग?

दोस्तों, यदि आप भी आईआरसीटीसी के इस क्रूज टूर पैकेज का आनंद लेना चाहते हैं तो IRCTC के Antara River Sutra Cruise पैकेज की बुकिंग के लिए आपको करना ये है कि IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना है। इस बेहतरीन क्रूज पैकेज की सारी डिटेल्स आपको आईआरसीटीसी कि ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध मिलेंगी। जहाँ से आप यह पैकेज अपने सुविधानुसार आसानी से बुक कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads