IRCTC लाया अंडमान निकोबार घूमने का खास मौका, जानिए इस पैकेज में मिलेंगी क्या नई सुविधाएं

Tripoto
12th Jun 2022
Photo of IRCTC लाया अंडमान निकोबार घूमने का खास मौका, जानिए इस पैकेज में मिलेंगी क्या नई सुविधाएं by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी कि आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता है। इस बार आजादी का अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए आईआरसीटीसी ने 'देखो अपना देश' के अंतर्गत आईआरसीटीसी अंडमान एमराल्ड (Andaman Emeralds Tour Package) टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह देखने का मौका मिलेगा। यह बेहद ही खूबसूरत आईलैंड है। यहाँ जाने के लिए बहुत लोग प्लान करते है। तोअगर आप भी अगस्त के महीने में अंडमान घूमने (Andaman Tour) का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTC लाया अंडमान निकोबार घूमने का खास मौका, जानिए इस पैकेज में मिलेंगी क्या नई सुविधाएं by Smita Yadav

आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन पैकेज का नाम "अंडमान एमराल्ड (Andaman Emeralds Tour Package) टूर पैकेज" हैं। इस पैकेज की पूरी यात्रा 6 दिन और 5 रातों की होगी। जिसमें आपको बेहतरीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। यह टूर पैकेज 12 अगस्त को शुरू होकर 17 अगस्त को खत्म होगा। इस पैकेज में सभी यात्रियों को कोलकाता से फ्लाइट से पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा। फिर इसके बाद पोर्ट ब्लेयर कई खूबसूरत जगहों पर घूमने जाने का मौका मिलेगा। फिर यहाँ से ही आप हैवलॉक आइलैंड जाएंगे। फिर इसके बाद आप नील आईलैंड जाएंगे। फिर उसके बाद सभी पर्यटक पोर्ट ब्लेयर वापस आएंगे। इसके बाद सभी पर्यटक फ्लाइट से पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता वापस आ जाएंगे।

टूर पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-

1. दोस्तों,इस पैकेज में पायटकों को फ्लाइट की Economy क्लास से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा।

2. आपको हर जगह घूमने के लिए बस या कैब की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

3. सभी पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक आइलैंड जाने के लिए लग्जरी क्रूज पर जाने का मौका दिया जायेगा।

4. सभी पर्यटकों को साथ ही हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।

5. आईआरसीटीसी के इस यात्रा के दौरान आपको टूर गाइड (Tour Guide)मिलेगा।

6. इस यात्रा के लिए सभी पर्यटकों को ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

7. सभी पर्यटक को हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा दी जायेंगी।

कितना होगा किराया?

दोस्तों, अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो 46,600 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अगर आप दो लोग जा रहें हैं तो उसके लिए आपको 33,500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। अगर आप तीन लोग जा रहें हैं तो उसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 32,500 रुपये का शुल्क देना होगा। साथ ही बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।

पैकेज बुक कैसे करें?

दोस्तों आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी कि ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने पर आपको इस पैकेज की पूरी डिटेल्स वहाँ मिल जायेगी। जिससे आप अपनी सुविधानुसार आसानी से पैकेज की बुकिंग कर सकते है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads