इंडियन रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है। IRCTC इस बार न्यू ईयर पर रेलवे आपको अंडमान घूमने का मौका दे रही है। इस पैकेज के तहत आप 6 दिन और 5 रात के लिए घूम सकते हैं। इसके रहने और खाने की व्यवस्था आपके इस पैकेज में ही होगी। IRCTC ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस पैकेज के बारे में पूरी जानकारी दी है। तो आइए आपको पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
पैकेज का नाम – अंडमान पैकेज (AMAZING ANDAMAN EX DELHI)
डेस्टिनेशन कवर – पोर्ट ब्लेयर – हैवलॉक – नील – रॉस और नॉर्थ बे – पोर्ट ब्लेयर
प्रस्थान की तारीख – 12 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 & 19 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
क्लास – डीलक्स
होटल नाम – पोर्ट ब्लेयर – होटल ड्रिफ्टवुड/नील-रीफ घाटी/हैवलॉक द्वीप -होटल हॉलिडे इन।
कितना लगेगा किराया?
इस सफर के दौरान सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 62950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी 50,820 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 49,090 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।
बुकिंग कैसे करें?
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर पैकेज बुक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।