![Photo of पर्यटकों के लिए खास तोहफा: जनवरी में अंडमान की सैर कराएगा IRCTC,जानिए क्या होगा टूर पैकेज में by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/TripDocument/1638716849_images_3_8.jpeg)
नए साल में भारत के खूबसूरत हॉलीडे डेस्टिनेशंस पर जाना चाहते हैं आपको आईआरसीटीसी का टूर पैकेज ट्राई करना चाहिए। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम IRCTC शहरवासियों को अगले माह अंडमान की सैर कराएगा। IRCTC ने गुरुवार अंडमान का पैकेज लांच कर दिया।
जानें टूर पैकेज के बारे में
![Photo of पर्यटकों के लिए खास तोहफा: जनवरी में अंडमान की सैर कराएगा IRCTC,जानिए क्या होगा टूर पैकेज में 1/1 by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/SpotDocument/1638717752_1638717751531.jpg)
अंडमान का एयर टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा। लखनऊ से यह यात्रा 7 जनवरी को शुरू होकर 12 जनवरी को वापस लखनऊ में समाप्त होगी।
इस पैकेज में कोलकाता में कालीघाट मन्दिर व विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल लाइट एंड साउंड शो, समुद्र्रिका (नेवल मैरीन) म्यूजियम व सागरिका इम्पोरियम, हैवलाॅक में राधानगर बीच व कालापत्थर बीच और बराटांग आइलैंड का भ्रमण आईआरसीटीसी कराएगा।
टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधा और किराया
![Photo of पर्यटकों के लिए खास तोहफा: जनवरी में अंडमान की सैर कराएगा IRCTC,जानिए क्या होगा टूर पैकेज में by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/SpotDocument/1638717940_1638717939290.jpg.webp)
1. इस एयर टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से कोलकाता व कोलकाता से पोर्टब्लेयर के साथ ही साथ वापसी यात्रा की जाने-आने की व्यवस्था
2. डीलक्स होटल या रिजॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था
3. ब्रेकफास्ट और डिनर (आईआरसीटीसी की तरफ से)
4. दो व्यक्तियों के साथ में होटल में ठहरने पर 51,900 रुपए (प्रति व्यक्ति)
5. तीन व्यक्तियों के साथ में ठहरने पर 48,000 रुपए (प्रति व्यक्ति)
कैसे करें बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय के अलावा आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर आनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। इसके अलावा आईआरसीटीसी के इन नंबरों पर भी बुकिंंग कराई जा सकती है।
लखनऊ के नंबर 8287930912,
कानपुर के नंबर 8287930934/ 8287930932,
गोरखपुर में 8595924273/8595924297
वाराणसी के 8595924274/8287930939,
झांसी में 8287930933/8595924300
प्रयागराज के 8287930932/7081586383,
झांसी के 8287930933/8595924300
आगरा के नंबर 8595924302
आईआरसीटीसी के उ0क्षे0 लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।