इन गर्मियों में IRCTC लेकर आया है अंडमान का शानदार किफायती टूर पैकेज

Tripoto
4th May 2022
Photo of इन गर्मियों में IRCTC लेकर आया है अंडमान का शानदार किफायती टूर पैकेज by Sachin walia
Day 1
Photo of इन गर्मियों में IRCTC लेकर आया है अंडमान का शानदार किफायती टूर पैकेज by Sachin walia

अगर आप अगस्त के महीने में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद खास पैकेज लेकर आया है. IRCTC इस पैकेज के तहत आपको भारत के खूबसूरत आइलैंड घूमने का मौका दे रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए IRCTC देखो अपना देश' के अंतर्गत 'अंडमान एमराल्ड' एयर पैकेज लेकर आया है. यह यात्रा 6 दिन और 5 रात की है

Photo of इन गर्मियों में IRCTC लेकर आया है अंडमान का शानदार किफायती टूर पैकेज by Sachin walia
Photo of इन गर्मियों में IRCTC लेकर आया है अंडमान का शानदार किफायती टूर पैकेज by Sachin walia

IRCTC के 'अंडमान एमराल्ड' यात्रा की शुरुआत 12 अगस्त को कोलकाता से होगी. यात्रियों को फ्लाइट के जरिए कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा. पोर्ट ब्लेयर पहुंचने के बाद आप को अंडमान की अलग-अलग खूबसूरत जगहों पर ले जाया जाएगा. आपकी ये यात्रा 17 अगस्त को खत्म होगी. यात्रा की समाप्ती पर आपको पोर्ट ब्लेयर से वापस फ्लाइट द्वारा कोलकाता भेजा जाएगा.

इस ट्रिप पर अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको 46600 रुपये चुकाने होंगे। वहीं दो लोगों को इस ट्रिप का 33500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 32500 खर्च करने होंगे। वहीं बच्चों के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।

Photo of इन गर्मियों में IRCTC लेकर आया है अंडमान का शानदार किफायती टूर पैकेज by Sachin walia

अंडमान एमराल्ड' यात्रा के दौरान आपको पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड घुमने का मौका मिलेगा। हैवलॉक आइलैंड घने जंगलों, कोरल रीफ, नीले रंग के समुद्र और कई तरह के खूबसूरत नज़ारों के लिए जाना जाता है। नील आइलैंड भी अंडमान का खूबसूरत द्विप है।

Photo of इन गर्मियों में IRCTC लेकर आया है अंडमान का शानदार किफायती टूर पैकेज by Sachin walia

बता दें इस यात्रा के दौरान पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड में आपके ब्रेकफास्ट और डिनर की जिम्मेदारी IRCTC लेगी। वहीं इन तीनों जगहों पर आपको रुकने के लिए होटल की सुविधा भी IRCTC की ओर से मिलेगी।

क्या आपने अंडमान की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads