IRCTC लेकर आया हैं अमृतसर घूमने का बेहतरीन मौका, जानें कितना आएगा पैकेज का कुल खर्च?

Tripoto
7th Dec 2021
Photo of IRCTC लेकर आया हैं अमृतसर घूमने का बेहतरीन मौका, जानें कितना आएगा पैकेज का कुल खर्च? by Smita Yadav
Day 1

अगर आप भी इस बार वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको एक रात और दो दिन घूमने का मौका मिलेग। जी हाँ, आप सिर्फ दो दिन में दिल्ली से अमृतसर की सैर कर सकते हैं और आपको सिर्फ 5780 रुपये खर्च करने होंगे। तो आइए बिना देर किए आपको इंडियन रेलवे के इस पैकेज के बारे में विस्तार से बताते हैं।

पैकेज का नाम - नई दिल्ली-अमृतसर टूर

कौन सी डेस्टिनेशन होगीं कवर - बाघा बॉर्डर, जलियावाला बाग, गोल्डन टेंम्पल।

ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन

कहाँ से चलेगी ट्रेन - नई दिल्ली (NDLS)

ट्रेन का टाइम - 7:20 बजे।

किस दिन चलेगी ट्रेन - शुक्रवार- शनिवार

किस होटल में होगी व्यवस्था - होटल कंट्री इनन

कितना आएगा खर्च?

अगर आप ये पैकेज लेते हैं तो सिंगल ऑक्युपेसी में प्रति व्यक्ति 8420 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी में प्रति व्यक्ति 6240 रुपये खर्च होंगे। वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी में 5780 रुपये खर्च होंगे। 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड के लिए 4670 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विदआउट वेड के लिए 3820 रुपये खर्च करने होंगे।

यहाँ कर सकते हैं बुकिंग

इसके पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads