गर्वी गुजरात यात्रा से कीजिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दर्शन, जानें पैकेज के बारे में सबकुछ

Tripoto
Photo of गर्वी गुजरात यात्रा से कीजिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दर्शन, जानें पैकेज के बारे में सबकुछ by Hitendra Gupta

अगर आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाइब्रेंट गुजरात को देखना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से देश-दुनिया के लोगों को परिचित कराने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इस खास यात्रा का नाम ‘गर्वी गुजरात’ यात्रा दिया गया है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की पहल देखो अपना देश के तहत है।

यह यात्रा आठ दिनों की होगी। इस दौरान आप करीब 3500 किलोमीटर की यात्रा कर पाएंगे। IRCTC की यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 28 फरवरी को रवाना होगी। इस गर्वी गुजरात यात्रा में शामिल होने वाले पर्यटक सफदरजंग के अलावा गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर भी चढ़ या उतर सकते हैं।

रेलवे ने इस यात्रा पैकेज को महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अनुरूप डिजाइन किया है। और इस यात्रा का पहला पड़ाव भी केवडिया में रखा गया है। जहां आप दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देख सकते हैं।

कौन-कौन से पर्यटक स्थल हैं शामिल

इस पैकेज में आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल चंपानेर पुरातात्विक पार्क, अधलेज की बावड़ी, अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर, साबरमती आश्रम, मोढेरा सूर्य मंदिर और एक अन्य यूनेस्को स्थल पाटन स्थित रानी की वाओ की यात्रा का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही आप धार्मिक स्थल में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका में दर्शन-पूजा कर सकेंगे।

इस गर्वी गुजरात यात्रा के दौरान आपको केवडिया और अहमदाबाद में एक-एक दिन रात्रि प्रवास करने को मिलेंगे। इस रात्रि प्रवास में आपको एसी होटलों में ठहराया जाएगा। रात्रि प्रवास के बाद सोमनाथ और द्वारका में दिन के दर्शन के साथ घूमने-फिरने और पड़ाव का कार्यक्रम शामिल है। दिन में घूमने-फिरने के बाद रात में सफर में रहेंगे।

क्या है सुविधा-

इस भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में सिर्फ फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी के कोच होंगे। सुविधा के हिसाब से इसमें खाने-पीने के लिए दो शानदार रेस्त्रां, एक मॉडर्न किचन, हर कोच में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर वाले वॉशरूम, फुट मसाजर भी उपलब्ध रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज के हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हर डिब्बे में सिक्योरिटी गार्ड रहेंगे।

कितना आएगा खर्च

अगर खर्च के हिसाब से देखा जाए तो इस पैकेज में सेंकेड एसी के लिए प्रति व्यक्ति 52250 रुपये, फर्स्ट एसी के लिए प्रति व्यक्ति 67140 रुपये और फर्स्ट एसी कूपे के लिए प्रति व्यक्ति 77400 रुपये लगेंगे। इस यात्रा पैकेज में कंफर्म ट्रेन टिकट के साथ एसी होटलों में रात्रि विश्राम, सभी भोजन, यात्रा के दौरान सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ट्रेवल इंश्योरेंस और गाइड की सेवाएं शामिल हैं। हां इस दौरान आपको सिर्फ शाकाहारी खाना खाने के लिए मिलेगा।

कैसे कराएं बुकिंग

अगर आप इस गर्वी गुजरात यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट: https://www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं। बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन उपलब्ध है। आईआरसीटीसी ने बुकिंग में सुविधा के लिए कई पेमेंट गेटवे के साथ करार भी किया है। आप ईएमआई पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट कर टिकट का भुगतान ईएमआई से भी कर सकते हैं। आप सभी को यात्रा की शुभकामनाएं।

-हितेन्द्र गुप्ता

Further Reads