![Photo of खुशखबरी: IRCTC करायेगा गुजरात दर्शन, वो भी मात्र 9000 रुपए से कम खर्च पर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/TripDocument/1652411554_picsart_22_05_13_08_42_18_795.jpg)
अगर आप भी गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप केवल 8790 रुपये में भारत के प्रमुख शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर के दर्शन तो कर ही सकते हैं साथ ही आप दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) और लक्ष्मी विलास पैलेस की यात्रा भी कर सकते हैं।
![Photo of खुशखबरी: IRCTC करायेगा गुजरात दर्शन, वो भी मात्र 9000 रुपए से कम खर्च पर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1652410712_1652410618048.jpg.webp)
![Photo of खुशखबरी: IRCTC करायेगा गुजरात दर्शन, वो भी मात्र 9000 रुपए से कम खर्च पर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1652410719_1652410618179.jpg.webp)
आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज को (Kevadia Tour With Ahmedabad – Ambaji Darshan Ex Vadodara) नाम दिया गया है। इतने कम पैसे में गुजरात घूमाने का प्रबंध इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने किया है।
दो रात और तीन दिन के इस टूर पैकेज में आपको अहमदाबाद और इसके आसपास की जगह घूमने का मौका मिलेगा। यह टूर पैकेज हर हफ्ते बुधवार और शुक्रवार को शुरू होता है।
![Photo of खुशखबरी: IRCTC करायेगा गुजरात दर्शन, वो भी मात्र 9000 रुपए से कम खर्च पर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1652411003_1652410990885.jpg.webp)
![Photo of खुशखबरी: IRCTC करायेगा गुजरात दर्शन, वो भी मात्र 9000 रुपए से कम खर्च पर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1652411101_1652411091178.jpg.webp)
अंबाजी मंदिर भारत का एक प्रमुख शक्ति पीठ है। आप दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, लक्ष्मी विलास पैलेस की यात्रा समेत कई खास जगह घूमने का मजा ले सकते हैं। इस पैकेज के लिए सिर्फ 8790 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।
क्या है खास
इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी पर्यटकों के रहने और घूमने की व्यवस्था करेगा। साथ ही ब्रेकफास्ट और डिनर भी इस पैकेज में शामिल होगा। पहले दिन वडोदरा रेलवे स्टेशन से पर्यटकों को लक्ष्मी विलास पैलेस और बड़ौदा संग्रहालय जैसे दर्शनीय स्थलों पर घुमाया जाएगा।
इसके बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ले जाएंगे। रात को अहमदाबाद में होटल में ठहराया जाएगा। दूसरे दिन सुबह अंबाजी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। टूर के तीसरे और अंतिम दिन साबरमती आश्रम, कांकरिया झील और अक्षरधाम मंदिर की सैर कराई जाएगी।
कितना होगा खर्च
डबल शेयरिंग के लिए आपको 8890 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा ट्रिपल शेयरिंग के लिए 8590 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। वहीं, चाइल्ड विद बेड की बात की जाए तो 7390 रुपये प्रति बच्चा खर्च करने होंगे। आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल IRCTC लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं।