भारत का पड़ोसी देश नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में बेहद प्रसिद्ध है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी भारत से नेपाल धूमने जाते हैं क्योंकि यहां जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करने नहीं करना पड़ता है।
नेपाल के कांठमाडू का पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार क्षेत्र, स्वयंभूनाथ स्तुपा, मनोकामना मदिंर अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसके अलावा आपको पोखरा की खूबसूरती देखने का मौका भी मिलेगी।
यात्रा कहाँ से कर सकते है:-
यह यात्रा वाराणसी से शुरू होगी। यह एक फ्लाइट ट्रैवल है जिसमें आप वारणसी से हवाई यात्रा करते हुए काठमांडू पहुंचेंगे। इसके बाद आप नेपाल में एसी डिलक्स बस से यात्रा करेंगे।
इस पूरे पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही हर जगह जाने के लिए बस की सुविधा भी मिलती हैं। इसके साथ ही आपको रात में रूकने के लिए होटल की सुविधा भी मिलती है।
कब से शुरू होगी यात्रा:-
अगर आप इस पैकेज में यात्रा करना चाहते हैं तो आप अभी इसकी बुकिंग करवा सकते हैं।इस पैकेज के जरिए आप 19 दिसंबर से यात्रा कर सकते हैं। यह पैकेज पूरे 5 दिन और 4 रात का है।
कितने का बुक होगा पैकेज :-
इस पैकेज पर आप अगर अकेले बुकिंग करवाते हैं तो आपको 38,100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं दो लोगों को प्रति व्यक्ति 30,200 रुपये और तीन लोगों को 29,000 प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।