भारत में ऐसे बहुत से लोग होंगे जो घूमना बेहद पसंद करते हैं। अगर खास तौर पर बात की जाये साउथ राज्यों में घूमने की, तो वहाँ कौन नहीं जाना चाहेगा। अगर आप भी भारत के दक्षिण राज्यों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का यह शानदार पैकेज आपके लिए परफेक्ट होगा।
आईआरसीटीसी के खास पैकेज में आपको धार्मिक स्थानों के साथ साथ मनोरंजन बाले स्थानों पर भी घुमाया जाएगा। इस खास पैकेज में पर्यटकों को कन्याकुमारी, कोच्चि, मदुरै, रामेश्वरम और त्रिवेन्द्रम की खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा।
यात्रा की विस्तृत जानकारी
यह शानदार पैकेज 7 रात्री और 8 दिन का होगा। इस पूरी यात्रा को फ्लाइट के जरिए ही पूरा किया जाएगा। इस पैकेज में खाने पीने की सुविधा के साथ-साथ कैब की सुविधा भी आईआरसीटीसी द्वारा ही दी जाएगी। इस शानदार पैकेज की फ्लाइट द्वारा शुरुआत जयपुर से की जाएगी।
पैकेज की निर्धारित हुई तिथियाँ
आईआरसीटीसी द्वारा इस खास पैकेज को 6 महीने के अंदर 7 बार चलाया जा रहा है। इस टूर की पहली शुरुआत 12 सितंबर से 19 सितंबर तक होगी। 12 अक्तूबर को दूसरा टूर 7 नवंबर को तीसरा टूर 19 दिसंबर को चोथा टूर 26 दिसंबर को पांचवां टूर फिर अगले साल 2023 में 16 जनवरी को छठा टूर और अंतिम टूर 16 फरवरी को करवाया जाएगा।
कितना खर्च करना होगा
पैकेज का नाम रामेश्वरम मदुरै बिथ केरला पैकेज एक्स जयपुर होगा। अगर इस खास टूर पैकेज की बात की जाये तो इस टूर की बुकिंग करने के लिए तीन प्रकार की केटेगरी बनाई गई हैं। जैसे कि अगर कोई अकेला पर्सन इस टूर की बुकिंग करता है तो उसे प्रति व्यक्ति 67160 रुपये खर्च करने होंगे। अगर दो व्यक्ति मिलकर इस टूर को बुक करते हैं तो उसे प्रति व्यक्ति 51980 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा अगर आप तीन व्यक्ति मिलकर इस टूर को बुक करते हैं तो उसे प्रति व्यक्ति 49550 रुपये खर्च करने होंगे।
इस खास पैकेज की पहली फ्लाइट से यात्रियों को 12 सितंबर जयपुर से मदुरै ले जाया जाएगा। फिर 19 सितंबर को कोच्चि से फ्लाइट के जरिए वापसी कराई जाएगी।
पैकेज बुकिंग का तरीका
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की www.irctctourism.com इस वेबसाइट पर लॉग ईन कर सकते हैं। या अपने नजदीकी टूरिज्म केंद्रों पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत