बहुत से लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए किसी ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी किसी ठंडी जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं। इसी बीच आज हम आपको IRCTC के एक खास टूर पैकेज के बारे में बताने वाले हैं। IRCTC ने इस टूर पैकेज को खास गर्मियों के सीजन को देखते हुए शुरू किया है। इसके अंतर्गत आपको लेह लद्दाख की खूबसूरती वादियों को दिखाया जाएगा।
IRCTC ने मैग्नीफिसेंट लेह लद्दाक एक्स बेंगलुरु पैकेज की जानकारी देते हुए बताया है कि ये टूर पैकेज कुल 7 दिन और 6 रातों का है। इस टूर के अंतर्गत पर्यटकों को कभी ना भूलने बाली जगहों जैसे बेंगलुरु से लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग झील और टर्टुकी घुमाया जाएगा।
अगर आप पहाड़ों की खूबसूरती का दीदार नजदीकी से करना चाहते हैं, तो आपको बिना देर किए IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग करा लेनी चाहिए। यह एयर टूर 5 जुलाई को बेंगलुरु से शुरू होगा। वहीं 11 जुलाई 2022 को खत्म हो जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट देख सकते हैं।
IRCTC के इस एयर टूर पैकेज में यात्रियों के खाने पीने का पर्याप्त बंदोबस्त होगा। ऐसे में आपको खाने पीने की चीजों को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस टूर पैकेज के तहत आपको रोजाना ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा।
बात टूर पैकेज के किराए की करें, तो इसमें आपको ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 44,760 रुपये देने होंगे। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति ये किराया 45,760 रुपये है और सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति आपको 50,310 रुपये खर्च करने होंगे।
आप IRCTC के मैग्नीफिसेंट लेह लद्दाख एक्स बेंगलुरु पैकेज के अंतर्गत लेह लद्दाख में घूमना चाहते हैं। इस स्थिति में आप आसानी से इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करके ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग करते समय आपको जरूरी जानकारी को दर्ज करके पेमेंट करनी होगी। उसके बाद आपकी बुकिंग को स्वीकार कर ली जाएगी।