IRCTC लाया है बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने का बेहतरीन टूर पैकेज

Tripoto
2nd May 2022
Photo of IRCTC लाया है बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने का बेहतरीन टूर पैकेज by Sachin walia
Day 1

इस बार गर्मियों में अगर आप भी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आप अपने मां-बाप के लिए कोई ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है।

बद्रीनाथ जी

Photo of IRCTC लाया है बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने का बेहतरीन टूर पैकेज by Sachin walia

केदारनाथ जी

Photo of IRCTC लाया है बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने का बेहतरीन टूर पैकेज by Sachin walia

यमुनोत्री जी

Photo of IRCTC लाया है बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने का बेहतरीन टूर पैकेज by Sachin walia

गंगोत्री जी

Photo of IRCTC लाया है बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने का बेहतरीन टूर पैकेज by Sachin walia


इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत कई जगह घूमने का मौका मिलेगा। बता दें ये ट्रिप 12 दिन की होगी। इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी।

पैकेज की डिटेल्स और खर्च-

पैकेज का नाम - चारधाम यात्रा (बद्रीनाथ - केदारनाथ - गंगोत्री - यमुनोत्री)

डेस्टिनेशन कवर्ड - हरिद्वार - बड़कोट - जानकीचट्टी - यमुनोत्री - उत्तरकाशी - गंगोत्री - गुप्तकाशी - सोन प्रयाग - केदारनाथ - बद्रीनाथ - हरिद्वार

प्रस्थान की तारीख - 10.06.2022

वापसी की तारीख - 21.06.2022

रहने की व्यवस्था - डीलक्स होटल

कितने दिन का होगा पैकेज - 11 रात/12 दिन

कितना होगा किराया?

इस पैकेज के सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 78520 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे। वहीं, डबल ऑक्युपेसी के लिए 62500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे। इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 60000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा।

बच्चों का कितना होगा किराया?

इसके अलावा बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बर्थ के लिए 34625 रुपये प्रति बच्चा लगेगा। वहीं, चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 29085 रुपये प्रति बच्चा खर्च लगेगा।

भुवनेश्नवर से दिल्ली तक का हवाई टिकट

डीलक्स होटल 11 रात के लिए

दिल्ली एयरपोर्ट से लोकल ट्रांसपोर्ट

ब्रेकफास्ट और डिनर

IRCTC टूर मैनेजर

पार्किंग चार्ज 

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

इसके अलावा इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 8287932227, 8287932319 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Further Reads