IRCTC ने लॉन्च किया 'भारत दर्शन ट्रेन', मध्य प्रदेश से होगी शुरू, जानिए पैकेज में क्या हैं शामिल

Tripoto
8th Oct 2021
Photo of IRCTC ने लॉन्च किया 'भारत दर्शन ट्रेन', मध्य प्रदेश से होगी शुरू, जानिए पैकेज में क्या हैं शामिल by Smita Yadav
Day 1

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज मध्य प्रदेश से एक और भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन शुरू करने जा रही है। आप सभी को बता दूं कि इससे पहले आईआरसीटीसी ने एक टूरिस्ट ट्रेन को भी लॉन्च किया है। जो उत्तरपूर्व के 5 राज्यों में जाएगी, जिसका उद्देश्य 'देखो अपना देश' है। ये टूर पैकेज सभी को शामिल करने के लिए हैं, आईआरसीटीसी टीम ने इन पैकेजों को बनाते हुए यात्रियों की सभी यात्रा जरूरतों का ख्याल रखा है। इस पैकेज के तहत यात्री सस्ते और आरामदायक यात्रा का मजा ले सकेंगे। भारत दर्शन भारतीय रेलवे और केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की एक संयुक्त परियोजना है, जो समय-समय पर "दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे आरामदायक" टूर पैकेज आयोजित करता है। इसका उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति को उन लोगों से परिचित कराना है जो किसी भी कारण से पर्यटन से वंचित हैं।

कब से होगी शुरू

देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC, 8 अक्टूबर से भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन शुरू करने की तैयारी की है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा स्टेशन से आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णो देवी के लिए चलेगी। इस यात्रा में आप आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के रीवा से चलने जा रही आईआरसीटीसी की भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन वैष्णो देवी के साथ उत्तर दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन को चलाने का मुख्य उद्देश्य "उत्तर भारत के खूबसूरत ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का बेहतर अनुभव देना" है।

इन स्टेशनों पर बोर्डिंग की सुविधा

आईआरसीटीसी के मुताबिक 8 रात और 9 दिन की इस यात्रा में भारत दर्शन ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा स्टेशन से शुरू होगी। इसके अलावा यात्री सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा, गंज बसौदा, बीना और झांसी से भी ट्रेन में चढ़ सकेंगे।

कितना होगा किराया

मध्य प्रदेश से शुरू होने वाली इस भारत दर्शन टूर पैकेज की विशेष ट्रेन के लिए प्रति व्यक्ति 8505 रुपये (स्लीपर क्लास) और 10395 रुपये प्रति व्यक्ति एसी-3 टीयर का खर्च आएगा। इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए प्रत्येक यात्री को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगे होना आवश्यक है। इसके अलावा इस यात्रा का लाभ सिर्फ 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही ले सकते हैं।

भारत दर्शन टूर पैकेज में यात्रियों को ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज में यात्रियों को बजट होटलों या धर्मशालाओं के साथ-साथ टूरिस्ट बसों में ठहरने के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही यात्रियों को ₹4 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा। यात्रा की पूरी अवधि के दौरान, आईआरसीटीसी टीम स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी और हर समय सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए यात्रियों को सुरक्षित और चिंता मुक्त अनुभव प्रदान करेगी।

बुकिंग हुई शुरू

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भारत दर्शन सेवा वाली ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी ने कहा है कि इस ट्रेन के पैकेज में यात्रियों के लिए चाय-नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन के साथ धर्मशाला या डॉरमेट्री या बजट होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही घूमने के लिए बस का खर्च भी शामिल है। आईआरसीटीसी के अनुसार इस यात्रा के दौरान पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।

कोविड के मानकों का रखें ध्यान

इसके साथ ही कोविड-19 के बाद सुरक्षा उपाय को सुनिश्चित करने के लिहाज से 18 साल या उससे अधिक आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए कोरोना टीका लगाना अनिवार्य है। मतलब अगर आपको वैक्सीन लगा हुआ है, तभी आप इस ट्रेन की टिकट बुक करा सकते हैं। आईआरसीटीसी की तरफ से सभी पर्यटकों को और रखने के लिए एक सुरक्षित भी दिया जा रहा है।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads