IRCTC से ट्रेन, फ्लाइट ही नहीं अब 'बाइक' की भी कर सकेंगे बुकिंग, एडवेंचर से भरपूर होगी पूरी ट्रिप-

Tripoto
18th Jun 2021
Photo of IRCTC से ट्रेन, फ्लाइट ही नहीं अब 'बाइक' की भी कर सकेंगे बुकिंग, एडवेंचर से भरपूर होगी पूरी ट्रिप- by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

कोरोना वायरस के आउटब्रेक की वजह से घरों में कैद होकर स्वाभाविक है आप बोर हो चुके होंगे। आप चाह रहे होंगे कि रिफ्रेशमेंट हो जाए। IRCTC बुलेट टूर पैकेज लेकर आया है। आप इस सर्विस का बेनिफिट उठा सकते हैं। आप बुलेट से राइड कर मनाली, कश्मीर, लद्दाख समेत कई खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप भी इस दूर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अभी स्मार्ट फोन उठाकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यह पैकेज बुक कर सकते हैं। इस पैकेज में बाइक टूर के अलावा यात्रीगण के रहने, खाने पीने के पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। यानी इस सफर के दौरान आप हर तरह से टेंशन फ्री रहेंगे और सफर का भरपूर आनंद ले पाएंगे। आइए अब उन सुविधाओं के बारे में जानते हैं जो इस पैकेज से साथ दी जाएगी।इसके साथ ही इस टूर पैकेज के खर्चे के बारे में भी हम आपको बताएंगे।

आईआरसीटीसी की तरफ से होगा पूरा इंतजाम-

Photo of IRCTC से ट्रेन, फ्लाइट ही नहीं अब 'बाइक' की भी कर सकेंगे बुकिंग, एडवेंचर से भरपूर होगी पूरी ट्रिप- by Pooja Tomar Kshatrani

IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रिप खासतौर से उन बाइक राइडर्स के लिए अरेंज की गई है, जो बाइक से मनाली और लेह-लद्दाख की ट्रिप पर जाना चाहते हैं। इस पैकेज में टूर के साथ-साथ उनके रहने, खाने पीने का पूरा अरेंजमेंट IRCTC की ओर से किया जाएगा। यानी इस सफर के दौरान आप टेंशन फ्री होकर ट्रिप को एंजॉय कर पाएंगे। आइए जान लेते हैं पैकेज के साथ कुछ अन्य जानकारियां जो ट्रिप के लिए हैं जरूरी।

सिंगल राइडर का टूर- 46,890 रुपए

डबल पैसेंजर वन रूम शेयर पैकेज परहेड- 35,750 रुपए

दो बाइक में तीन पैसेंजर वन रूम शेयर पैकेज परहेड- 35,490 रुपए

दिल्ली से शुरू होगा सफर-

Photo of IRCTC से ट्रेन, फ्लाइट ही नहीं अब 'बाइक' की भी कर सकेंगे बुकिंग, एडवेंचर से भरपूर होगी पूरी ट्रिप- by Pooja Tomar Kshatrani

IRCTC के अनुसार, ये यात्रा दिल्ली से शुरू होगी, जहां आपको वोल्वो के जरिए सड़क के रास्ते मनाली ले जाया जाएगा। इसके बाद मनाली से बाइक पर यात्रा शुरू होगी जो लेह होते हुए  कारगिल तक की जाएगी। इस दौरान आपको खुद ही बाइक चलानी होगी। ऐसा इसलिए है ताकि आप एडवेंचर का मजा ले सकें। इस पूरी ट्रिप में आपके लिए ट्रांसपोर्ट, होटल, मील, गाइड और इंश्योरेंस की व्यवस्था आईआरसीटी की ओर से की जाएगी। इस दौरान आपको शॉपिंग के अलावा एक रुपया में अपनी जेब से नहीं खर्च करना होगा। आप सभी का पूरा खर्च रेलवे उठाएगा।

टूर - मनाली, लेह, श्रीनगर, जिस्पा, सरचू, पैंगोंग, नूबरा, कारगिल, सोनमर्ग आदि जगह घुमाया जाएगा।

समय - 12 नाइट व 13 डे

कैसे कर सकते हैं ऑनलाइल बुक?

Photo of IRCTC से ट्रेन, फ्लाइट ही नहीं अब 'बाइक' की भी कर सकेंगे बुकिंग, एडवेंचर से भरपूर होगी पूरी ट्रिप- by Pooja Tomar Kshatrani

सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की आधिकारि वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको इंडियन डोमेस्टिक हॉलीडे पर क्लिक करना होगा, और फिर लेह टूर पैकेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी। आप जितने दिन के टूर पर जाना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर बुकिंग कर दें।

जुलाई में चार टूर-

Photo of IRCTC से ट्रेन, फ्लाइट ही नहीं अब 'बाइक' की भी कर सकेंगे बुकिंग, एडवेंचर से भरपूर होगी पूरी ट्रिप- by Pooja Tomar Kshatrani

आईआरसीटीसी अधिकारियों क मुताबिक जुलाई में चारों बुलेट टूर पैकेज हैं। जिसमें पहला टूर पैकेज 9 जुलाई व दूसरा टूर पैकेज 14 जुलाई, तीसरा टूर पैकेज 24 जुलाई को और चौथा टूर पैकेज 29 जुलाई को शुरू होगा। चारों बुलेट टूर पैकेज 12 नाइट व 13 डे का है। टूर की बुकिंग पैसेंजर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट से करानी होगी।

Further Reads