कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थलों के दर्शन की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत आईआरसीटीसी 24 अगस्त को भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रहा है. सातों ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये अच्छी खबर है. भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी. इस ट्रेन को 'भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' नाम दिया गया है.
भारत दर्शन ट्रेन 24 अगस्त को रवाना होगी. यात्रा लगभग दो हफ्तों की होगी. सात सितंबर को भारत दर्शन ट्रेन वापस लौटेगी. ट्रेन में बैठने की सुविधा लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, कानपुर और झांसी से मिलेगी. पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 12,285 रुपये होगा.
भारत दर्शन ट्रेन ओंकारेश्वर, उज्जैन, अहमदाबाद, द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और ग्रीश्नेशवर, केवड़िया जाएगी. ट्रेन में यात्रियों को तीनों समय शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. इसके अलावा धर्मशाला में ठहरने व बसों से स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी दी जाएगी.
कैसे करें बुकिंग?
आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर आप टिकट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर- 8287930908, 8287930909, 8287930910 और 8287930911 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.