IRCTCके नए एयर टूर पैकेज द्वारा चार धाम यात्रा का सुनहरा मौका, 12 दिन के टूर में मिलेंगी ये सुविधाएं

Tripoto
18th Apr 2022
Photo of IRCTCके नए एयर टूर पैकेज द्वारा चार धाम यात्रा का सुनहरा मौका, 12 दिन के टूर में मिलेंगी ये सुविधाएं by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) श्रद्धालुओं के लिए चार धाम टूर पैकेज लाया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हिंदू संस्कृति में तीर्थ स्थलों की यात्रा करना महत्वपूर्ण माना जाता है। अधिकतर लोग जीवन में एक बार गंगोत्री, यमनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ इन चार धामों की यात्रा करना चाहते हैं। IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से चार धाम यात्रा की यह इच्छा आसानी से पूरी की जा सकती है। इस पैकेज के अंतर्गत चार धाम यात्रा में आने वाले सभी तीर्थस्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। तो आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTCके नए एयर टूर पैकेज द्वारा चार धाम यात्रा का सुनहरा मौका, 12 दिन के टूर में मिलेंगी ये सुविधाएं by Smita Yadav

दोस्तों, IRCTC द्वारा इस विशेष पैकेज का नाम 'CHARDHAM YATRA EX TRIVANDRUM' रखा गया है। 11 रात 12 दिन के इस पैकेज के लिए आपको 62 हजार 600 की राशि जमा करनी होगी। जिसमें आपको बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री की यात्रा करवाई जाएगी यह यात्रा फ्लाइट से करवाई जा रही है। पहली फ्लाइट 3 जून 2022 को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए रवाना होगी। जहां से यात्रियों को हरिद्वार पहुंचाया जाएगा। अगले दिन फ्लाइट हरिद्वार से बरकोट के लिए रवाना होगी। जहाँ जानकी चट्टी मंदिर,यमनोत्री घुमाया जाएगा। 4 दिन फ्लाइट बरकोट से उत्तरकाशी पहुंचेगी। 7वें दिन यात्रियों को केदारनाथ के दर्शन करवाए जाएंगे। उसके बाद 10वें दिन बदरीनाथ और आखिरी दिन यात्रियों को रुद्रप्रयाग ले जाया जाएगा। फिर 12वें दिन वापसी होगी।

पैकेज के अंदर क्या उपलब्ध नहीं कराया जाएगा:

1. दोस्तों, अगर आप हेलिकॉप्टर से यात्रा करना चाहते हैं तो खर्चा आपको देना होगा।

2. गाइड शुल्क की जिम्मेदारी IRCTC की नहीं होगी।

3. लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स, मिनरल वाटर, सॉफ्ट एंड हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, वीडियो कैमरा शुल्क आपको ही देना होगा।

4. यात्रा में अगर आप किसी वाहन का उपयोग कर रहे हैं तो इसके खर्चे की जिम्मेदारी आपकी होगी।

5. कोई भी अतिरिक्त भोजन / यात्रा के दौरान भोजन, किसी वाहन से दर्शनीय स्थलों की यात्रा का खर्चा आपको देखना होगा।

बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा। और वहाँ से पैकेज की बुकिंग करनी होगी।यात्रा के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बुकिंग की शुरुआत कर दी है। अगर आप भी बुकिंग करना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी कर लें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads