इंटरनेशनल यात्रा करने से पहले यह बातें जरूर ध्यान रखे :

Tripoto
Photo of इंटरनेशनल यात्रा करने से पहले यह बातें जरूर ध्यान रखे : by Rishabh Bharawa

इंटरनेशनल यात्रा करने से पहले यह बातें जरूर ध्यान रखे :

1. आपका पासपोर्ट कही एक्सपायर तो नहीं होने वाला हैं। पासपोर्ट की वेलिडिटी 10 साल की रहती हैं। मेरे एक दोस्त को कज़ाकिस्तान की सस्ती फ्लाइट मिल रही थी। हम दोनों उसका टिकट बुक करवाने बैठे तो पता चला कि उसका पासपोर्ट डेढ़ साल पहले ही एक्सपायर हो गया था। उसने फिर कुछ दिनों बाद पासपोर्ट रिन्यू करवाया लेकिन तब तक फ्लाइट्स महँगी हो चुकी थी।

2.मुझे अगले महीने कुछ देश घूमने निकलना हैं अब क्योंकि मेरा घूमने का तरीका अलग रहता हैं ,मैं ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट पॉइंट ,ऑफ बीट प्लेसेस ,फ़ूड पॉइंट्स और एडवेंचर एक्टिविटीज को कवर करने की फ़िराक में रहता हूँ तो वहां पर कुछ बाइक ट्रिप का भी प्लान हो सकता हैं और कई जगह स्कूटी रेंट पर लेकर भी घूमना होगा। लेकिन एक चीज जो दिमाग से निकल ही गई वह थी "इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस " .... इसको बनवाने के लिए आपको अपने टिकट्स ,वीजा ,पासपोर्ट ,लाइसेंस सब कुछ लेकर RTO के हेड ऑफिस जाना पड़ता है ,वहां से इसे इशू किया जाता हैं। इसकी पूरी प्रोसेस पर एक अलग से आर्टिकल लिखूंगा, एक बार मेरा लाइसेंस आ जाए।

3.आपकी पूरी यात्रा अवधि की होटल बुकिंग्स,कुछ डॉलर्स ,करेंसी एक्सचेंज का बिल और आइटिनरी आपके पास होनी चाहिए। इमीग्रेशन पर कुछ भी माँगा और पूछा जा सकता हैं। कई बार होटल बुकिंग्स ना होने पर ,अगर अधिकारी ने रिजेक्ट करने का मन बना लिया तो आपको एयरपोर्ट से ही वापस अपने देश भेज दिया जाएगा या कही-कही कुछ ले देकर मामला सुलटाना पड़ेगा। जरुरी नहीं आपकी पक्की होटल बुकिंग्स हो ,आप डमी बुकिंग करवा सकते हैं ,जिसमें आपको एक रुपया भी पहले नहीं देना पड़ेगा।#traveltalesbyrishabh

4.जिस देश में आप जा रहे हैं उस देश में किस तरह के टूरिस्ट स्कैम होता हैं इस पर जानकारी लेकर जाना एक सुरक्षित तरीका हैं स्केम से बचने का।

5.जहाँ भी आप जा रहे हैं कोशिश करे अपनी टैक्सीज उधर की किसी नामी कम्पनी/एप से ही बुक करवाए। सीधे बात करके टैक्सी मजबूरी में ही लेवे ,वो भी बातों की रिकॉर्डिंग कर के। कई देशों में मेरे परिचितों के साथ फ्रॉड हुए हैं टैक्सी वालो के द्वारा।

6. उस देश में चलने वाली टैक्सी ऍप ,लोकल मैप के लिए उचित एप ,गूगल ट्रांसलेटर ,करेंसी केल्कुलेटिंग ऐप आदि डाउनलोड कर के रखे।

7. अपने सारे डाक्यूमेंट्स जैसे कि वीजा ,पासपोर्ट ,होटल बुकिंग ,इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस , करेंसी एक्सचेंज के बिल्स आदि को स्कैन करके अपने घर पर किसी एक सदस्य को ईमेल पर भेज कर रखे।

8. कोई स्कूटी ,बाइक रेंट पर लेने से पहले या कोई भी ऐसी एक्टिविटी जिसमें आप साधन का इस्तेमाल खुद कर रहे हैं (जैसे : जेट स्की ) तो उस साधन को इस्तेमाल करने से पहले उसका एक वीडियो जरूर बना कर रखे। ताकि बाद में किसी टूट फुट या स्क्रेच लगने का नाम लेकर आपसे वसूली ना की जा सके।होटल में कमरे में प्रवेश करने से पहले कमरे का भी एक वीडियो बनाकर रख लेवे।

9. एक फोरेक्स कार्ड जरूर अपने पास रखे। जहाँ सम्भव हो कार्ड से ही पैसा ट्रांसफर करे। बड़े अमाउंट जैसे कि अगर आपको स्काई डाइविंग करनी हैं तो उसका एक अच्छा ख़ासा अमाउंट लगता हैं। इस तरह के ट्रांसक्शन्स कार्ड से ही करे। इस से केश करेंसी भी ज्यादा हैंडल नहीं करनी पड़ेगी आपको।

10. अपने शहर से बाहर जाकर आप अपने शहर को ,राज्य से बाहर जाने पर राज्य को और देश से बाहर जाने पर वहां के लोगों के लिए आप अपने देश को रिप्रेजेंट करते हैं। आपका एक असभ्य व्यवहार या कार्य आपको तो समस्या में डालेगा ही साथ ही साथ भविष्य में आपके देश,राज्य से आने वाले टूरिस्ट को भी जज किया जाएगा। इसीलिए सभी से अच्छा व्यवहार रखे ,लोगों से मदद लेवे ,उन्हें मदद देवे, लेकिन चालाकी के साथ खुद को हर तरह से सुरक्षित रखते हुए।

आगे के पॉइंट्स आप निचे कमेंट सेक्शन में जोड़ते जाईये।

Photo of इंटरनेशनल यात्रा करने से पहले यह बातें जरूर ध्यान रखे : by Rishabh Bharawa

फोटो: इस फोटो में मैं किसी बर्फीले पहाड़ पर नहीं चल रहा बल्कि मैं चल रहा हू लद्दाख के दुर्गम इलाके में सर्दी में (–25 से 30डिग्री ) जमीं बर्फीली नदी पर।यह फोटो हैं चादर ट्रेक की,इस ट्रेक को विश्व के सबसे खतरनाक treks में से एक कहा जाता हैं। यहां रोज कई दफा लोग गिरते हैं,कई जगह बर्फ टूटने से बहती नदी में भी गिर जाने का खतरा रहता हैं।कपड़े 4 से 5 लेयर में पहनने होते हैं और कदम कदम पर खतरनाक चेलेंज मिलते हैं। फरवरी 2020

-ऋषभ भरावा

Further Reads