International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं

Tripoto
14th Jan 2023
Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

विदेश घूमना की इच्छा कौन नहीं रखता, लेकिन लोग अक्सर सिर्फ इसलिए ट्रिप प्लान नहीं कर पाते क्योंकि वहां जाना काफी महंगा पड़ता है। वहां का वीज़ा, फ्लाइट, ठहरने और फिर खाने-पीने का खर्चा हमारे बजट से बाहर निकल जाता है। हांलाकि, कुछ ऐसे देश हैं जहां कि बजट यात्रा संभव है। तो अगर आप भी विदेश घूमने की ख्वाहिश रखते हैं और ऐसी जगहों की तलाश में हैं जहां न सिर्फ पहुंच पाना बल्कि घूमना भी सस्ता हो। तो हम आपके लिए लाए हैं 10 ऐसे देशों की लिस्ट जहां आप सस्ते में सफर कर सकते हैं।

1. फिलीपींस

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

फिलीपींस के बड़े द्वीप सैलानियों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र हैं। इन द्वीपों की खूबसूरती देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे। यहां रात को समुद्र किनारे कैंपिंग के लिए कई लोग जाते हैं। पहाड़ों पर बाइकिंग और जलप्रपात प्रेमियों के लिए फिलीपींस बेहद अच्छी जगह है। आप स्काईस्कैनर (Skyscanner) और एयर एशिया (Air Asia)  द्वारा दी जाने वाली उड़ानों की छूट नज़र रख सकते हैं, तो आप बहुत सारा पैसा बचा लेंगे। यदि आप एक समूह के रूप में यात्रा करते हैं तो आप इस लागत को और भी कम कर सकते हैं।

फ्लाइट का खर्च - लगभग 20000 रुपये राउंड ट्रिप

फिलीपींस में देखने लायक जगहें - मनीला, बोहोल, सेबू, बोराके

2. किर्गिस्तान

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

किर्गिस्तान दुनिया के सबसे ऑफबीट देशों में से एक है। बहुत से लोगों ने किर्गिस्तान को अपनी यात्रा की बकेट लिस्ट में नहीं रखा। लेकिन इसे बदलने की जरूरत है क्योंकि किर्गिस्तान इतना अनूठा है, देश का अनुभव नहीं करना एक बड़ा नुकसान होगा।

फ्लाइट का खर्च - लगभग 15000 रुपये

किर्गिस्तान में देखने लायक जगहें - सुलेमान पर्वत, अला अर्चा राष्ट्रीय उद्यान, इसिक कुल झील, बिश्केक, बुराना टॉवर, अर्सलानबोब गांव, ताश रबात

3. टोगो

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

पश्चिमी अफ्रीका में टोगो एक छोटा राष्ट्र है, लेकिन बजट में भारतीय यात्रा करने वालों के लिए उचित है। वास्तव में यह अफ्रीका के सबसे सस्ते देशों में से एक है। यहाँ पर आप काले जादू की प्रथाओं का निरीक्षण कर सकते है । अकेले टोगो की यात्रा की औसत लागत 22,000 INR है। आप दूसरे देश में उतरकर और फिर सड़क मार्ग से प्रवेश करके यहां की उड़ानों से बच सकते हैं।

टोगो में देखने लायक जगहें - ग्रैंड मार्चे, अगौ पर्वत, कैस्केड डे केपाइम

4. कम्बोडिया

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

कंबोडिया को मंदिरों का देश कहा जाता है। अंकोरवाट का मंदिर तो दुनियाभर में प्रसिद्ध है और रोजाना हजारों की संख्या में लोग इसे देखने के लिए जाते हैं। कंबोडिया में आप आप राजसी  महल, खूबसूरत द्वीप का आनंद ले सकते हैं। कंपोट शहर की नदी में तैरना सैलानियों को एक अलग ही अनुभव देता है।कंबोडिया का ग्रामीण जीवन भी देखने लायक है। शांति चाहने वालों के लिए ये देश कम पैसों में श्रेष्ठ जगह है।

फ्लाइट का खर्च - लगभग 15000 रुपये

कंबोडिया में देखने लायक जगहें - अंगकोर वाट टेम्पल, नोम पेन्ह, बट्टामबांग, कम्पोत

5. वियतनाम

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

वियतनाम में एशिया की सबसे बड़ी गुफाएं हैं। यहां आप द्वीपों, जंगलों, धार्मिक स्थानों और कई खूबसूरत चीजों का आनंद ले सकते हैं। यहां के संगमरमर के पहाड़ विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। वियतनाम का स्ट्रीट फूड काफी पसंद किया जाता है। स्ट्रीट फूड में आप यहां राइस नूडल सूप और चावल से बने अलग-अलग डिश का आनंद ले सकते हैं। आप यहां जाएं तो यहां के तैरते हुए बाजार में जरूर जाएं। यहां सस्ते दामों में अच्छी खरीददारी की जा सकती है।

फ्लाइट का खर्च - लगभग 15000 रुपये राउंड ट्रिप

वियतनाम में देखने लायक जगहें - हालोंग बे, हनोई, सापा, होई एन

6. म्यांमार

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

हिमालय की गोद में बसा भूटान देश कई वजहों से एक मॉडल कंट्री है। इस देश को लेकर पर्यटकों की भी खासी रुचि रहती है. यहां छुट्टियां बिताने पर कई ऐसी बातें पता लगेंगी जिनके बारे में शायद आप बिलकुल नहीं जानते हों। यह कम बजट की यात्रा है। भारत से म्यांमर जाने के लिए आप सड़क रास्ता अपना सकते हैं।

फ्लाइट का खर्च - लगभग 15000 रुपये राउंड ट्रिप

म्यांमार में देखने लायक जगहें - माउंट पोपा, बागान, इनले झील, कक्कू पगोडा, कलाव, नगापाली, पिंडया, मेरगुई, शान स्टेट, सदर गुफा, मांडले, सुले पैगोडा

7. थाइलैंड

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

जब पैसा बचाने की बात आती है तो थाईलैंड हर भारतीय यात्री का सपना है। थाईलैंड में घूमने के लिए बहुत सारे स्थान हैं, शानदार भोजन और बहुत सारी मजेदार चीजें हैं। चाहे समुद्र तट हो या ऊंचे-ऊंचे पहाड़, मंदिर या फिर वन्य जीवन देखना हो या मून पार्टी एंजॉय करने की, थाईलैंड में हर प्रकार की घूमने की जगह सभी लोगों के लिए उपलब्ध है।

फ्लाइट का खर्च - लगभग 15000 रुपये राउंड ट्रिप

थाइलैंड में देखने लायक जगहें - फी फी आईलैंड, पटाया शहर, बैंकॉक शहर, थाईलैंड के नेशनल पार्क, इरावन जलप्रपात, इरावन नेशनल पार्क, अयोध्या चियांग माई, फुकेत, आयुत्या

8. सिंगापुर

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

सिंगापुर की गगनचुंबी इमारतें पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। यहां के आकर्षक पर्यटन स्थल, शॉपिंग मॉल, लजीज व्यंजन, रोमांचक डिस्कोथेक और नाइटलाइफ हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं।

फ्लाइट का खर्च - लगभग 11000 - 15000 रुपये राउंड ट्रिप

सिंगापुर में देखने लायक जगहें - चेनटाउन, सिंगापुर फ्लायर, यूनिवर्सल स्टूडियोज, चंघी बीच

9. मलेशिया

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आप पहाड़ों, समुद्री किनारों, वन्य जीवों और जंगलों में घूमने का शौक रखते हैं तो आप मलेशिया जा सकते हैं। विश्व के सबसे अधिक फूल मलेशिया में ही पाए जाते हैं। मलेशिया का खाना भी सैलानियों को काफी पसंद आता है।

फ्लाइट का खर्च - लगभग 12000 रुपये राउंड ट्रिप

मलेशिया में देखने लायक जगहें - कुआलालम्पुर, मलक्का, पेनांग हिल, किनाबालु, बाटू गुफा मंदिर

10. नेपाल

Photo of International trips - 25000 रुपये में घूमना चाहते है विदेश, तो इन 10 देशों में जरूर जाएं by Pooja Tomar Kshatrani

भारत का पड़ोसी देश नेपाल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और हिमालय के लिए जाना जाता है। यहां के पहाड़ आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। बौद्ध मठों को देखने के लिए भी सैलानी हर नेपाल जाते हैं। माउंटेन ट्रैकिंग के शौकिन लोगों को नेपाल काफी पसंद आता है।

फ्लाइट का खर्च - लगभग 7000 से 8000 रुपये राउंड ट्रिप

नेपाल में देखने लायक जगहें - काठमांडू, पोखरा, नगरकोट, जनकपुर, पशुपतिनाथ मंदिर, चितवन नेशनल पार्क

Further Reads