जिन्हें भी घूमना-फिरना अच्छा लगता है, उन्हें पता है कि यात्रा का सबसे उदास करने वाला वक्त तब आता है जब आप दिल में यादें लिए घर लौट आते हैं | वापिस जा कर वही साधारण ज़िंदगी; फिर से काम पर जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मगर एक काम है जो आपका दिल लगा सकता है, और वो है सभी को अपनी यात्रा दिखाने के लिए इंटरनेट पर उसकी तस्वीरें डालना। जो सुंदर नज़ारे आपने देखे हैं उनकी खूबसूरती तस्वीरों में बयान नहीं की जा सकती मगर कुछ ऐसी ऐप्स हैं जो आपके देखे हुए कुदरत के करिश्मे की तस्वीर में चार चाँद लगा देंगी | तो अगर फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर टशन दिखाना है तो ये ऐप्स आपके फोन में ज़रूर होनी चाहिए :
स्नैपसीड
इस ऐप पर काम करना बड़ा आसान है और आपको फोटो को बेहतर बनाने के कई सारे ऑप्शन इसमें मिलेंगे। ये ऐप बिना ज़्यादा मेहनत के आपकी फोटो को बेहतर बना देती है | अगर आपको टेक्नोलॉजी से छेड़छाड़ ज्यादा नहीं पसंद तो ये ऐप आपके काम की है। और अगर आपको अपनी तस्वीर को ज्यादा बदलना नहीं पसंद, तो बस ऐप पर मौजूद फिल्टर लगाकर, सोशल मीडिया पर वाह-वाही लूट सकते हैं।
एडिटिंग टिप : अपनी तस्वीर में गहराई और बेहतर ऐंगल देने के लिए 'ड्रामा' फ़िल्टर का इस्तेमाल करें |
एडोबी लाइटरूम
ज़्यादातर फोटोग्राफर और इंस्टाग्रामर तस्वीरें बेहतर बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं | लाइटरूम में फोटो एडिटिंग के कई विकल्प हैं, जैसे सेलेक्टिव एडजस्टमेंट, हीलिंग ब्रश या लेंस प्रोफाइल करेक्शन | आप चाहें तो अपने कैमेरा से खींची हुई तस्वीरों को भी लाइटरुम ऐप पर आसानी से ठीक कर सकते हैं | बढ़िया बात तो ये है कि लाइटरूम में तस्वीरों ऐडिट करते समय उनकी क्वॉलिटी खराब नहीं होती |
एडिटिंग टिप : अपनी तस्वीर पर एक गुलाबी लेयर के लिए 'टिंट' ऑप्शन का इस्तेमाल करें |
लेंस डिस्टोरशंस
इस ऐप से आप रंगों में हल्के छेड़छाड़ के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं | आप चाहें तो तस्वीर में सनलाइट, लेंस फ्लेयर, फॉग या शिमर जैसे इफेक्ट डाल सकते हैं | अगर ठीक तरह से लगा हो तो ये इफेक्ट बिल्कुल असली या कुदरती ही लगता है और इसकी क्वॉलिटी भी खराब नहीं होती | हर ऑप्शन के 10-15 टाइप हैं ताकि आपकी तस्वीर के हिसाब से बिल्कुल सही इफेक्ट लगा पाएंँ | अगर आप चाहें तो इन इफेक्ट्स के इस्तेमाल से बेहतरीन फोटो एडिट कर सकते हैं |
एडिटिंग टिप : इफेक्ट डालते हुए 'वेदर' ऑप्शन को इस तरह इस्तेमाल करें कि ये तस्वीर में घुल जाए |
वीएससीओ (VSCO)
इस ऐप से आप ना सिर्फ़ फोटो एडिट कर सकते हैं बल्कि तस्वीरें खींच कर वीएससीओ समुदाय के साथ बाँट भी सकते हैं | तस्वीरों को एडिट करने के लिए वीएससीओ में बहुत से तरीके हैं | इसमें आप एक्सपोज़र, कॉन्ट्रास्ट, विग्नेट, हाइलाइट, टिंट, ग्रेन, स्किन टोन के साथ बदलाव करके तस्वीर को इंस्टाग्राम पर मशहूर होने लायक बना सकते हैं | आप पहले से दिए गए कुछ प्रिसेट चुनकर एडिटिंग पेनल का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को और भी निखार सकते हैं |
एडिटिंग टिप : अगर आप पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें लेते हैं तो वीएससीओ का 'स्किनटोन' इफेक्ट डाल कर आप तस्वीर के गुलाबी और नारंगी रंग उभार सकते हैं और तस्वीर को विंटेज फील दे सकते हैं |
ब्यूटी प्लस
अगर आप अपनी और लोगों की तस्वीरें खींचने का शौक रखते हैं तो ये ऐप आपके लिए है | माना कि आप जैसे हैं अच्छे हैं मगर किसी नामुराद दिन जब आपकी शक्ल और बालों की बैंड बजी हुई हो तो ब्यूटी प्लस आपकी मदद के लिए ज़रूर मौजूद है | इस ऐप से आप अपने चेहरे की खामियाँ मिटा सकते हैं और तस्वीर में ब्राइटनेस जोड़ते हुए टोन ठीक कर सकते हैं | साथ ही आप अपनी तस्वीर को बहुत से फ्रेम, स्टिकर और टेक्स्ट से सज़ा सकते हैं |
एडिटिंग टिप : फ़िल्टरों में 'होराइज़न' और 'स्काईलाइन' का इस्तेमाल करें जो आपकी सेल्फी को उभारकर उसमें चार चाँद लगा देंगे |
आफ्टरलाइट
ये भी कई सारे इफेक्ट के साथ आने वाली ऐप है जिससे आप अपनी तस्वीरें ठीक कर सकते हैं | टेक्सचर, लाइट लीक, एनालॉग फिल्म इफेक्ट, इमेज एडजस्टमेंट टूल, खूब सारे फ़िल्टर, बॉर्डर और फ्रेम के साथ तस्वीर को जैसा चाहे वैसा बना दो | अब चूँकि तस्वीर को बेहतर बनाने के इतने विकल्प हैं तो लगता है जैसे एडिटिंग खुद में ही एक कला हो |
एडिटिंग टिप : अपनी तस्वीरों को एक जैसा रखने के लिए अपने हिसाब का फ़िल्टर बनाएँ |
पिक्सलार
ये भी एक आसानी से काम आने वाली ऐप है जिसके सीधे-साधे इफेक्ट्स से आप अपनी तस्वीर को और बेहतर बना सकते हैं | तस्वीर में लाइट या ब्राइटनेस को अपने अनुसार बैठा सकते हैं, अनचाही चीजों को तस्वीर से हटा सकते हैं, और स्प्लैश कलर का इस्तेमाल करके काली-सफेद तस्वीर में जान डाल सकते हैं | इन सभी इफेक्ट्स में आप बारीकी से अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं ताकि तस्वीर आपकी मर्ज़ी से सुधरे | इसके अलावा आप इस ऐप के ओवर्ले, फ्रेम और फ़िल्टर का इस्तेमाल करके तस्वीर को सजा सकते हैं |
एडिटिंग टिप : अगर जल्दबाज़ी में हैं तो इस ऐप का 'ऑटोफिक्स' काम में ले कर देखें | कम काम में जल्दी तस्वीर बेहतर बन जाएगी |
इंस्टाग्राम
ये तस्वीरों की दुनिया में सबसे ज़्यादा काम में आने वाली ऐप है | इंस्टाग्राम ने अपने एडिटिंग करने के तरीके को आसान बनाकर तस्वीरें खींचना, उन्हें सुधारना और लोगों के साथ बाँटना बड़ा आसान कर दिया है | अगर आपको कोई नई ऐप डाउनलोड करके शुरुआत से एडिटिंग सीखना नहीं सही लगता तो आप इंस्टाग्राम काम में लीजिए | 30 से भी ज़्यादा फ़िल्टर के साथ आप जैसा चाहे, अपने हिसाब से भी तस्वीर को सुधार सकते हैं | तस्वीर की बनावट, रंग, हाइलाइट आदि से तस्वीर में बदलाव किए जा सकते हैं | इंस्टाग्राम के फ़िल्टर उन्हें अच्छे लगते हैं जो अपनी तस्वीरों के साथ कम से कम छेड़छाड़ करना चाहते हैं |
एडिटिंग टिप : शायद आपको ना पता हो लेकिन इंस्टाग्राम ऐप के ऊपर 'लक्स' नाम का एक इफेक्ट है जो तस्वीर में रंगों को संतुलित करके इसे एकदम से मज़ेदार बना देता है |
बी फंकी
ये ऐप फोन से खींची हुई आपकी आम- सी तस्वीरों को खास बना देगी | इसमें एडोबी फोटोशॉप के सारेऑप्शन हैं मगर इन्हें आसान बनाकर पेश किया गया है | ओइल पेंटिंग या पॉप आर्ट इफेक्ट डालना हो तो इस ऐप से डाल सकते हैं | और तो और टोपी, आभूषण, फोटो फ्रेम, और ग्राफिक ओवरले आदि जोड़कर आप अपनी तस्वीर को अलग ही रूप दे सकते हैं |
एडिटिंग टिप : इनके ख़ास 'कार्टूनाइज़र' टूल को काम में ले कर देखें |
तो इंतज़ार किस बात का? इन एडिटिंग ऐप को काम में लेकर अपना इंस्टाग्राम सजा लीजिए और मज़े करिए| ध्यान रहे कि ये सारी मेरी तस्वीरें हैं | मेरी और तस्वीरें देखने के लिए आप मेरा इंस्टाग्राम देख सकते हैं |
यात्रा करते हुए तस्वीरें लेने का शौक है? अपनी तस्वीरों का कोलाज Tripoto पर बनाइए और ढाई करोड़ से भी ज़्यादा लोगों के साथ अपनी कहानी बाँटिए |
यात्रा की प्रेरणा लेने के लिए Tripoto का यूट्यूब ज़रूर देखें |
यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |