ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, फ्लाइट भी पड़ जाएगी 'फीकी', इतनी आलिशान है Bharat Gaurav टूरिस्ट ट्रेन

Tripoto
Photo of ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, फ्लाइट भी पड़ जाएगी 'फीकी', इतनी आलिशान है Bharat Gaurav टूरिस्ट ट्रेन by Rishabh Dev

भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में इंडियन रेलवे ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन देश के धार्मिक और पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण करवाती है। इस ट्रेन के माध्यम से यात्री भारत की नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करते हैं। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरूआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बेहद शानदार पहल है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के अंदर-अंदर क्या-क्या सुविधाएँ हैं, ये हम आपको बता देते हैं।

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में AC I, AC III टियर और AC II टियर कोच होते हैं। इन ट्रेनों के बाहर भाग में देश के लोकप्रिय स्मारक और जगहों का चित्रण किया गया है। इस वजह से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन और भी सुंदर दिखाई देती है। इन ट्रेनों में लगभग 600-700 सीटों की क्षमता है और ट्रेन के अंदर कॉमन एरिया में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इससे ट्रेन के अंदर सुरक्षा बाक़ी ट्रेनों की तुलना में अच्छी है। ट्रेन की अपनी पेन्ट्री कार है, जहां पैसेंजर्स के लिए ताज़ा खाना तैयार कर सीट पहुंचाया जाता है। इसके अलावा ट्रेन के सभी कोच में सिक्योरिटी गार्ड को भी तैनात किया गया है।

फ़ोटो क्रेडिट: इंडियन रेलवे।

Photo of ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, फ्लाइट भी पड़ जाएगी 'फीकी', इतनी आलिशान है Bharat Gaurav टूरिस्ट ट्रेन by Rishabh Dev

भारतीय रेलवे के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के साथ लिखा है कि 'नॉर्थ-ईस्ट डिस्कवरी' #BharatGaurav डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है, जो यात्रियों को एक यादगार सफर का अनुभव कराएगी। इस वीडियो में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के भीतरी हिस्से को दिखाया गया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एसी कोच में सीटों के अलावा बैठने के लिए शानदार कुर्सी भी रखी गई हैं। साथ ही ट्रेन के अंदर एक अलमारी में पढ़ने के लिए किताबें भी रखी गई हैं। ट्रेन अंदर से काफ़ी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

पूर्वोत्तर की यात्रा

आपको बता दें कि नार्थ ईस्ट डिस्कवरी के लिए एक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को 21 मार्च को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया है। इस ट्रेन को विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने रवाना किया। 15 दिन की यात्रा में ये ट्रेन पूर्वोत्तर के कई शहरों और देखने लायक़ जगहों को कवर करेगी। इसमें असम में गुवाहटी, शिवसागर, काज़ीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटि, अगरतला, उदयपुर, दीमापुर, नागालैंड में कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी शामिल है।

किराया

अब बारी आती है भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के किराए की। एक व्यक्ति का इस ट्रेन में AC II टियर का किराया ₹1,06,990 से शुरू होता है। AC I कैबिनेट का किराया 1,31,990 रुपए से शुरू होता है और एक व्यक्ति के लिए AC I कूप का किराया ₹1,49,290 से शुरू होता है। इस किराये में ट्रेन की यात्रा तो शामिल होती ही है। इसके अलावा होटल, स्थानांतरण रेट, खाना, ट्रेवल बीमा समेत कई और चीजें शामिल होती हैं।

क्या आपने कभी भारत के ऐसे अनुभवों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads