₹5000 से भी कम में बिताओ ठाठ-बाट से छुट्टियाँ,भारत की इन जगहों पर बजट में मिलेगी लग्ज़री!

Tripoto
Photo of ₹5000 से भी कम में बिताओ ठाठ-बाट से छुट्टियाँ,भारत की इन जगहों पर बजट में मिलेगी लग्ज़री! 1/7 by Bhawna Sati

सिर्फ इसलिए कि आपका बैंक बैलेंस थोड़ा कम है, इसका मतलब ये तो नहीं कि आप ठाठ-बाट से छुट्टियाँ ना मनाएं। चाहे आप कुछ दिनों के लिए रॉयल्टी की तरह रहना चाहते हैं या एक प्राइवेट द्वीप पर छुट्टी चाहते हों, भारत में ऐसे कई लग्ज़री अनुभव हैं जिन्हें जीने के लिए आपको अपनी जेब खाली नहीं करनी पड़ेगी।

आखिर कहाँ मिलेगा ऐसा अनुभव? अगर आपका अगला सवाल ये है तो ज़रा इस लिस्ट पर नज़र डालिए, आपको आपके सारे जवाब मिल जाएँगे।

1. राजस्थान के एक महल में रहें

Photo of ₹5000 से भी कम में बिताओ ठाठ-बाट से छुट्टियाँ,भारत की इन जगहों पर बजट में मिलेगी लग्ज़री! 2/7 by Bhawna Sati
तिजारा फोर्ट पैलेस, अलवर
Photo of ₹5000 से भी कम में बिताओ ठाठ-बाट से छुट्टियाँ,भारत की इन जगहों पर बजट में मिलेगी लग्ज़री! 3/7 by Bhawna Sati
मुस्टैश, जैसलमेर

राजस्थान में कई हेरिटेज हवेलियाँ और महल हैं जिन्हें खूबसूरत होटलों में बदल दिया गया है। जबकि उनमें से कई तो काफी ज़्यादा कीमतें वसूलते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होटल हैं जहाँ आप बजट में राजसी शानो-शौकत का आनंद ले सकते हैं। दरअसल ऐसे कई हॉस्टल भी हैं जो कि किलों और हवेलियों के अंदर ही बनाए गए हैं। तो अपनी अगली राजस्थान यात्रा पर यहाँ रहना बिल्कुल ना भूलें।

- तिजारा फोर्ट पैलेस, अलवर: ₹4,800 प्रति रात

- मुस्टैश, जैसलमेर: ₹1,000 प्रति रात

2. ठाठ-बाट के साथ करें कैंपिंग

Photo of ₹5000 से भी कम में बिताओ ठाठ-बाट से छुट्टियाँ,भारत की इन जगहों पर बजट में मिलेगी लग्ज़री! 4/7 by Bhawna Sati
ग्रास रूट, वायनाड
Photo of ₹5000 से भी कम में बिताओ ठाठ-बाट से छुट्टियाँ,भारत की इन जगहों पर बजट में मिलेगी लग्ज़री! 5/7 by Bhawna Sati
शंगरी-ला कैंप, नुब्रा

"ग्लैम्पिंग" उर्फ ​​ग्लैमरस कैंपिंग का मतलब है लग्जरी से लैस कैंप में रहना । घूमने का ये तरीका बड़ी तेज़ी से भारतीय यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। आखिर बहुत कम लोग होंगे जो 5 स्टार लग्ज़री से घिरे होकर, प्रकृति के बीच, तारों की छाँव में एक रात बिताने के ऐसे अनुभव को ना कहेंगे। भारत में ऐसी कुछ जगहें हैं जहाँ आप ग्लैंपिंग का मज़ा ले सकते हैं।

1. ग्रास रूट्स, वायनाड, कॉफी बागान में ग्लैम्पिंग: ₹3900 प्रति रात

2. शंगरी ला कैंप, हिमित, नुब्रा, हिमालय में ग्लैंपिंग: ₹3000 प्रति रात

3. समंदर की लहरों पर यॉट पार्टी

Photo of ₹5000 से भी कम में बिताओ ठाठ-बाट से छुट्टियाँ,भारत की इन जगहों पर बजट में मिलेगी लग्ज़री! 6/7 by Bhawna Sati

क्लबों और बार में पार्टी करना तो थोड़ा पुराना हो चुका है। अब समंदर के बीच गोते खाती लग्ज़री नाव यानी यॉट पर पार्टी करने का वक्त आ गया है। गोवा और मुंबई के यॉट ऑपरेटर अब ₹6,000 प्रति घंटे की किफायदी कीमत पर पैकेज दे रहे हैं। अगर आप किसी ग्रुप में जा रहे हैं तो खर्चा और भी कम हो जाएगा। लेकिन ये याद रखिएगा कि ऑपरेटर्स प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज करते हैं।

- यॉट टूर मुंबई: 6 लोगों के लिए ₹8,000 प्रति घंटे (₹1,333 प्रति व्यक्ति)

- बोट गोवा: 10 लोगों के लिए ₹6,000 प्रति घंटे (₹600प्रति व्यक्ति)

4. एक दिन के लिए अपने नाम करो प्राइवेट द्वीप

Photo of ₹5000 से भी कम में बिताओ ठाठ-बाट से छुट्टियाँ,भारत की इन जगहों पर बजट में मिलेगी लग्ज़री! 7/7 by Bhawna Sati
सुवर्ण संगम

चाहे आप एक अनुभवी यात्री हों या एक नौसिखिया, प्राइवेट आइलैंड पर छुट्टियाँ बिताना हर किसी की बकेट होता ही है। लेकिन अगर जेब ज़रा तंग होने से आपका ये सपना पूरा नहीं हो पाया है, तो कर्नाटक की टिकट बुक करा लो क्योंकि आपकी ये ख्वाइश बहुत कम कीमत पर यहाँ पूरी हो जाएगी। नदी किनारे बसा सुवर्ण संगम द्वीप, जहाँ सिर्फ एक ही रिजॉर्ट है और आप इस पूरे रिज़ॉर्ट को खुद के लिए बुक कर सकते हैं।

- सुवर्णा संगम, कर्नाटक: ₹5,995 प्रति रात से शुरू

अगर आप भी किसी ऐसे अनुभव के बारे में जानते हैं जो इस सूचि का हिस्सा होना चाहिए तो नीचे कॉमेंट्स में लिखकर हमें बताएँ।

अपनी यात्रा के बारे में यहाँ लिखें और Tripoto समुदाय का हिस्सा बनें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads