₹275 में पहुँच पाएँगे हरिद्वार, ग्रेटर नोएडा से नई बस सेवा शुरू

Tripoto

हरिद्वार या चार धाम की तीर्थ पर जा रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है, खासकर तब अगर आप ग्रेटर नोएडा के निवासी हैं। दरअसल चार धाम की यात्रा और लोगों की बढ़ती मांग के चलते उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार के लिए नई बसों की सुविधा शुरू कर दी है जो सिर्फ ₹275 में आपको भगवान शिव की नगरी पहुँचा देगी।

Photo of ₹275 में पहुँच पाएँगे हरिद्वार, ग्रेटर नोएडा से नई बस सेवा शुरू 1/1 by Bhawna Sati

ये नई बस सेवा दिन में 2 बार दी जाएगी, पहली ₹ और दूसरी शाम 7 बजे। एक बार में ये बस 52 यात्रियों को ले जा सकेगी। आप इन बस की सेवा ग्रेटर नोएडा डीपो और एल्फा-1 मेट्रो स्टेशन से ले सकते हैं। ये बसें ग्रेटर नोएडा से होकर नोएडा, गाज़ियाबाद, मोदीनगर, मेरठ, मुरादनगर, खतौली, मुज़फ्फरनगर, यूपी बॉर्डर, रुड़की और ज्वालापुर से होते हुए 7 घंटे में हरिद्वार पहुँचेगी।

इस नई बस सेवा से ग्रेटर नोएडा और दिल्ली NCR वालों को तो फायदा होगी ही, साथ ही उत्तराखंड से आने वाले लोग भी इस नई और बढी हुई बस सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे। फिलहाल ये बस सेवा दिन में दो बार दी जा रही है, लेकिन मांग बढ़ने पर बस संख्या और उनके चलने के वक्त को भी बढ़ाया जा सकता है।

आप इस नई सेवा के बारे में क्या सोचते हैं? कॉमेंट्स में लिखकर हमें बताएँ।

अपनी यात्राओं के किस्से Tripoto पर मुसाफिरों के समुदाय के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads