प्रकृति का अनुपम सौंदर्य को देखने के लिए वसंत ऋतु से अनुकूल कुछ हो ही नहीं सकता।प्राकृतिक सौंदर्य और मौसम की सुहावनी ठंडी हवा और हल्की हल्की धूप का आनंद लेने के लिए यह सबसे अच्छा समय होता है। आप फूलों की खुशबू और हरियाली का लुत्फ़ उठा सकते हैं, साथ ही फसलों की सुंदरता भी देख सकते हैं।भारत में ऐसे कई स्थान है जहां वसंत ऋतु के दौरान घुमा जा सकता है और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सकता है। उनमें से ही एक है इंदौर।मध्य प्रदेश राज्य में स्थित इंदौर को मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है।इस शहर को भारत की सबसे क्लीन सिटी का दर्जा प्राप्त है।जितना साफ और स्वच्छ यह शहर है उतना ही खूबसूरत भी।अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के इंदौर घूमने का प्लान बना रहे है तो यहां हम आपको इंदौर के कुछ खूबसूरत स्पॉट के बारे में बताएंगे जहां पहुंच कर आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा।
इंदौर में घूमने की जगह
पातालपानी वॉटरफॉल
इंदौर से लगभग 36 किमी की दूरी पर स्थित पातालपानी वॉटरफॉल इंदौर के सबसे खूबसूरत स्थान में से एक है।यह झरना 300 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है और देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।झरने का शीतल जल आपके तन ही नही बल्कि मन को भी शांति प्रदान करेगा।झरने के आस पास की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य आपको सुकून देगा।यह इंदौर के सबसे फेमस पिकनिक स्पॉट में से एक है।जहां आप अपने दोस्तो और परिवार के साथ पूरा दिन बीता सकते है।
रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य
अगर आप एक प्रकृति प्रेमी है तो इंदौर शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रालामंडल अभयारण्य आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।वसंत ऋतु में इस अभयारण्य में वन्यजीवो के साथ ही साथ आपको पेड़ पौधे और गंगा नदी भी देखने को मिल जायेगा।इस स्थान को इंदौर के सबसे पुराने स्थानों में से एक माना जाता है।यहां पर आप हिरण, बाघ, जंगली खरगोश और अन्य सुंदर वन्य जीवों को देख सकते है।साथ ही लोगो के मनोरंजन के लिए यहां डियर पार्क भी बनाया गया है जहां पर आप सफारी का आनंद भी ले सकते है।
खुलने का समय- यह सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक।
धरमपुरी
धरमपुरी इंदौर की सबसे खूबसूरत और पुराने जगह में से एक है।अगर आप इस जगह की असली खूबसूरती देखना चाहते है तो आपको यहां वसंत ऋतु के दौरान आना चाहिए।जब यहां के हरियाली भरे रास्तों पर चारो ओर प्रकृति का अनुपम सौंदर्य दिखाई देता है। यहां पर अक्सर लोग रोड ट्रिप प्लान करते है।
पिपलियापुला क्षेत्रीय पार्क
वसंत ऋतु की सबसे खास बात होती है कि इस मौसम में चारो ओर प्रकृति की अद्भुत खूबसूरती देखने को मिलती है,जिसमे हरे भरे पेड़ पौधे और खूबसूरत फूलों की अनुपम छटा दिखाई देती है।अगर आपको भी किसी ऐसे ही जगह की तलाश है तो आपको इस पार्क में जरूर आना चाहिए जहां की हरियाली पूरे इंदौर में फेमस है।यहां बच्चो से लेकर बूढ़ों तक सबके लिए कुछ न कुछ है।यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त काफी लोकप्रिय है।यह पार्क सुबह 10 बजे से रात 8:30 बजे तक यह खुला रहता है और सोमवार को यह पार्क बंद रहता है।
गुलावत
गुलावत को लोटस वैली के नाम से भी जाना जाता है।इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस स्थान पर एक झील है जिसमे लाखो कमल के फूलों को आप एक साथ देख सकते है।वसंत ऋतु में यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।आप यहां बोटिंग के जरिए अपने आप को कमल के फूलों के बीच ले जा सकते है और इनकी खूबसूरती को नजदीक से निहार सकते है।
मेघदूत गार्डन
यह खूबसूरत गार्डन इंदौर में कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टीनेशन है जहां आप खूबसूरत फूलों के बीच नर्म ,मुलायम और हरे भरे घास के मैदान पर घंटो बैठकर अपना समय व्यतीत कर सकते है।इस गार्डन के खुलने का समय सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा