भारत में बन रहा दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, जानिए किन शहरों की होगी बेहतर कनेक्टिविटी

Tripoto
21st Sep 2022
Photo of भारत में बन रहा दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, जानिए किन शहरों की होगी बेहतर कनेक्टिविटी by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे भारत में बन रहा है। हालांकि दुनिया में और भी लंबी सड़कें हैं लेकिन कोई एक्सप्रेसवे इतना लंबा नहीं है। आपको बता दूं कि यह एक्‍सप्रेस-वे दिल्‍ली-मुंबई के बीच की यात्रा के समय को घटाकर करीब आधा यानी कि 12 घंटे कर देगा। यह देश की जनता के लिए भी अहम सौगात है। अब दिल्ली से मुंबई के बीच बन रहा एक्सप्रेसवे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। हालांकि दुनिया में और भी लंबी सड़कें हैं लेकिन कोई एक्सप्रेसवे इतना लंबा नहीं है। देश की राजधानी नई दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगा।

किन-किन शहरों से होगी बेहतर कनेक्टिविटी?

Photo of भारत में बन रहा दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, जानिए किन शहरों की होगी बेहतर कनेक्टिविटी by Smita Yadav

दोस्तों, इस एक्सप्रेस-वे से जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा एवं सूरत जैसे आर्थिक केंद्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इसका 70 फ़ीसदी निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है।

क्या है एक्सप्रेस वे की खासियत?

Photo of भारत में बन रहा दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, जानिए किन शहरों की होगी बेहतर कनेक्टिविटी by Smita Yadav

इसके एक्सप्रेस वे के बनने बाद दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटे में पूरा हो सकेगा। अभी इन दोनों शहरों के बीच यात्रा में 24 घंटे लगते हैं। इस पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चलेंगी। एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद फ्यूल की खपत में 32 करोड़ लीटर की कमी भी आएगी। साथ ही कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन में 85 करोड़ किलोग्राम की कमी आएगी जो कि चार करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है। साथ ही यह एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा एक्सप्रेसवे है जहां वन्य जीवों के लिए ओवरपास की सुविधा दी गई है। इसके निर्माण में 12 लाख टन स्टील का इस्तेमाल होगा जो 50 हावड़ा ब्रिज के बराबर है।

2023 में होगा प्रोजेक्ट होगा पूरा

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 2023 में पूरा होने की उम्मीद है। दोस्तों, इस एक्सप्रेस वे को पूरा करने के लिए कुल 98,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे बड़े पैमाने पर सुधार आएगा। दिल्ली और मुंबई के बीच सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी बहुत तेज हो जाएगी।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads