Hello friends,
एक बार फिर आपके लिए कुछ नई जानकारी और नए अनुभव को लेकर मैं आपके समक्ष उपस्थित हूं।
दोस्तों विदेश जाना या विदेश घूमना लगभग हर भारतीय का सपना होता है पर किसी न किसी कारण से हम अपना सपना पूरा नहीं कर पाते या फिर समय की कमी, पैसे की कमी या किसी अन्य कारण से हम विदेश घूमने के सपने को टालते रहते हैं।
तो दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं कुछ ऐसे भारतीय पर्यटन स्थलों की List जो आपको विदेशों की तरह लगेंगे और देश में रहकर भी आपकी Foreign Trip करवाएंगे।
दोस्तों सबसे Intresting बात यह है कि इस Blog की सभी Destination मेरी Bucket List का भी हिस्सा है क्योंकि जब भी मैंने इन Places के बारे में सुना या पढ़ा तो मुझे यहां जाने की बहुत इच्छा हुई परिणामस्वरूप ये मेरी Dream Book का हिस्सा बन गए।
मेरी कोशिश तो पूरी है कि मैं इन दोनों Similar Palace में जाऊं और दोनों जगह की Similarity वाले सारे Fact Cross-check करूं इसलिए इसे Dream List में रखा है अब जैसे ही मुझे मौका मिलता है मैं इन सभी Destination में जरूर जाऊंगी और अपने अनुभवों को भी आपके साथ शेयर करूंगी।
और आज मैं आपको एक बार फिर अपनी Dream Book से रूबरू करा रही हूं और यकीनन एक दिन अच्छे से हम मेरे Dreams और Dream Book के बारे में बात करेंगे।
तो चलिए देखते हैं ऐसे पर्यटन स्थलों को जो हमें विदेशी यात्रा का अनुभव कराएंगे।
1. Tulips in Shrinagar = Tulips in Amsterdam, Netherlands
एम्स्टर्डम के रंगीन ट्यूलिप की सुंदरता को देखने जाने से पहले एक बार वैसा ही एहसास लेने के लिए श्रीनगर जरूर जाकर देखें।
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को साल 2007 में खोला गया था।
2. Mandi, Himachal Pradesh = Scotland
अगर आप स्कॉटलैंड की हरियाली भरे पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं तो ऐसी ही सुंदरता आपको हिमाचल प्रदेश की मंडी में देखने को मिल सकती है।
व्यास नदी के किनारे बसा मंडी हिमाचल प्रदेश का एक एतिहासिक और खूबसूरत शहर है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह शहर किसी जन्नत से कम नहीं है। खूबसूरत पहाड़ियों और झीलों के बीच बसा मंडी देशभर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
3. Thar Desert, Rajasthan = Sahara Desert
भारत के राजस्थान का थार रेगिस्तान सबसे बड़ा रेगिस्तान है जिसे ग्रेट इंडियन डेजर्ट कहते हैं। यह दुनिया का 17वां सबसे बड़ा रेगिस्तान है, और दुनिया का 9वां सबसे बड़ा उपोष्णकटिबंधीय रेगिस्तान है।
इसका कुछ भाग भारत के गुजरात एवं राजस्थान में और कुछ पाकिस्तान में स्थित है।
अगर आप सहारा मरुस्थल जाना चाहते हैं और नहीं जा पा रहे हैं तो आप यहां आकर सहारा मरुस्थल का अनुभव ले सकते हैं।
4. Pondicherry = France
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि फ्रांस एक प्रसिद्ध जगह है जो दुनिया भर के सैलानियों में काफी लोकप्रिय है। लेकिन यही लोकप्रियता इसको काफी भीड़ भाड़ वाली जगह बना देती है। अगर आप घूमने के लिए एक शांत जगह की खोज कर रहे है वो भी लगभग फ्रांस जैसी तो पांडिचेरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
5. Gulmarg Kashmir = Switzerland
अगर आपको लगता है कि दुनिया में स्विटरजरलैंड जैसा कोई दूसरा शहर नहीं तो आपको कश्मीर के गुलमर्ग जाने की जरूरत है।
गुलमर्ग (Gulmarg) भारत के जम्मू और कश्मीर केन्द्रशासित प्रदेश का एक हिल स्टेशन है। इसकी सुंदरता के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है।
6. Khajjiar, Himachal Pradesh = Switzerland
अगर आपको लगता है कि दुनिया में स्विटरजरलैंड जैसा कोई दूसरा शहर नहीं तो आपको कश्मीर के गुलमर्ग जाने की जरूरत है. अगर कश्मीर न जा पाएं तो हिमाचल के खज्जियार में भी आपको स्विटरजरलैंड जैसा ही एहसास मिलेगा
7. Valley of flowers, Uttarakhand = Antelope valley, USA
एंटेलोप घाटी उत्तरी लॉस एंजिल्स काउंटी, कैलिफ़ोर्निया और केर्न काउंटी, कैलिफोर्निया के दक्षिण पूर्व भाग में स्थित है। क्या आप जानते हैं कि इसे आप भारत के उत्तराखंड में भी देख सकते हैं।
8. Bhedaghat, Jabalpur = Grand Canyon, USA
यूएसए का ग्रेट कैनियन अपने आप में बहुत खूबसूरत और शानदार है पर अगर आप वहां नहीं जा रहे हैं तो आप इंडिया में भी वैसा अनुभव ले सकते हैं मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट में आपको ग्रेट कैनियन के जैसा नजारा देखने को मिल सकता है।
9. Gandikota Canyon = Grand Canyon, USA
यूएसए की तरह भारत में भी अपना-अपना एक कैनियन है जो काफी बड़ा और शानदार है यह आपको यूएसए के ग्रैंड कैनयन का अनुभव कराएंगे।
10. Mud Volcano of Andman = Mud Volcano of Azerbaijan
Volcano देखना बहुत सारे लोगों की ड्रीम लिस्ट का हिस्सा होता है ऐसे में अगर आप अजरबैजान के Mud valcano देखने नहीं जा पा रहे हैं तो आप अंडमान के Valcano को देख कर अज़रबैजान जाने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
11. Andman & Nicobar Islands = Phi Phi Island Thailand
समुंदर के किनारे बीच हम सबको पसंद होते हैं पर समय और बजट की कमी के कारण हम बाहर नहीं जा पाते हैं पर हमारे भारत में भी काफी अच्छे बीच हैं और साथ ही साथ यहां के अंडमान निकोबार आइलैंड आपको थाईलैंड के आइलैंड की पूरी करते नजर आएंगे।
12. Chitrakoot Waterfalls, CG = Niagara falls, USA
नियाग्रा फॉल्स पूरे विश्व में प्रसिद्ध है पर हमारे भारत में भी नियाग्रा फॉल्स की तरह ही चित्रकूट जलप्रपात है जो अपनी भव्यता और विशालता के कारण प्रसिद्ध है यहां आकर आपका नियाग्रा फॉल्स जाने का सपना जरूर पूरा हो जाएगा।
13. Black Sand Beaches of Maharashtra = Reynifjara of the Black Beach Iceland
आइसलैंड का ब्लैक बीच एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां जाना बहुत से लोगों का सपना होता है अगर आप वहां नहीं जा पा रहे हैं तो आप महाराष्ट्र में उसका आनंद ले सकते हैं महाराष्ट्र के अधिकतर Beach Black Sand के ही बने हैं।
14. Manikaran Shahin Hot Springs, Himachal Pradesh = Noboribetsu, Japan
15. Munnar Tea Garden Kerala = Cameron Highlands Malaysia
अगर आपको ग्रीनरी और हरियाली पसंद है और आप मलेशिया के कैमरन हाइलैंड जाना चाह रहे हैं और अगर नहीं जा पा रहे हैं तो आप केरल के मुन्नार में मलेशिया का मजा ले सकते हैं यहां के टी गार्डन आपको मलेशिया के कैमरून हाइलैंड के जैसे ही लगेंगे।
16. Gurudongmar Lake Sikkim = jökulsárlón Lake Iceland
अगर आप बर्फीली लेक का मजा Iceland जैसी जगह में चाह रहे हैं तो इस दिसंबर में आपको सिक्किम जाना चाहिए वहां की लेक बर्फीली चादर ओढ़े आपको आइसलैंड का आनंद देगी।
17. Cherry Blossom Shillong Meghalaya = Japan cherry Blossom
चेरी ब्लॉसम का सीजन अपने आप में बहुत खूबसूरत और होता है और विदेशों में ऐसी बहुत सी जगह है जहां बहुत ही शानदार चेरी ब्लॉसम सीजन होता है पर हमारे भारत में भी मेघालय में आपको वैसा ही शानदार नजारा देखने को मिल जाएगा। इस बार इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए आप मेघालय जा सकते हैं और आपको लगेगा कि आप विदेश आ गए हैं।
18. Floating Market, Shrinagar = damnoen saduak floating market, Thailand
बैंकॉक जाने की योजना है लेकिन बजट अटका हुआ है तो आप श्रीनगर जाने का प्लान कर सकते हैं क्योंकि श्रीनगर बैंकॉक में तैरते बाजार के समान दिखता है । आप श्रीनगर टूर पैकेज पर ज्यादा खर्च किए बिना भारत में उसी वाइब का अनुभव कर सकते हैं।
19. India Gate = Arc De Triomphe France
20. Kumbhalgarh, Rajasthan = Great Wall of China
21. Rann of Kutch = Bonneville Salt Flats, America
अगर आपको भी नमक का समुंदर पसंद है और आप अमेरिका नहीं जा पा रहे हैं तो आपको बस गुजरात आने की जरूरत है यहां रन ऑफ कच्छ में आपको बिल्कुल Bonneville Salt Flats के सामान नजारा देखने को मिल जाएगा।
22. Rajabai Tower Mumbai = Big Ben, England
23. Banglore Castle = Windsor castle England
पुराने किले और महल तो भारत में राजघराने से चले आ रहे हैं पर विदेशों की तरह महल भारत में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं England के Windsor Castle की तरह ही भारत का Banglore Castle है जहां आकर आपको लगेगा कि आप इंग्लैंड आ गए हैं।
24. Jal Mahal, Jaipur = Trakai Castle of Lithuania
25. Lakshwadeep Island = Maldives
आशा करती हूं आपको मेरा यह ब्लॉग अवश्य पसंद आया होगा और यह लिस्ट आपके भी काम आएगी और आपको देश में रहकर भी विदेश यात्रा का अनुभव दे पाएगी अगर आपके पास भी इस लिस्ट में जोड़ने लायक कोई जगह हो तो कमेंट करके जरूर बताएं आपके कमेंट और सुझाव सादर आमंत्रित हैं।
Thank you