इन 7 जगहों पर मिलता है हॉट एयर बैलून में सवारी करने का सुनहरा मौका

Tripoto
Photo of इन 7 जगहों पर मिलता है हॉट एयर बैलून में सवारी करने का सुनहरा मौका by Deeksha

सोचो तो कभी-कभी लगता है काश हमारे पास भी पंछियों की तरह पंख होते तो हम बिना किसी चीज की परवाह किए जब जहाँ मन होता उड़ते फिरते। लेकिन अब करने के लिए आपको ना तो पंछी होने की जरूरत है और ना ही आपको महंगे प्लेन टिकट बुक करना पड़ेगा। भारत में कुछ शहर हैं जहाँ आपको हॉट एयर बैलून की सवारी का मौका दिया जाता है। जिससे आप अपने पसंदीदा शहरों और वहाँ की खूबसूरती का बेहतरीन नजारा ले सकते हैं। फिलहाल ये सुविधा राज्यों के कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। यकीन मानिए हॉट एयर बैलून की एक सवारी से आपका दिल खुश हो जाएगा।

1. उत्तर प्रदेश

Photo of इन 7 जगहों पर मिलता है हॉट एयर बैलून में सवारी करने का सुनहरा मौका 1/7 by Deeksha
श्रेय: इंडिया.कॉम

यूपी में हॉट एयर बैलून की सवारी का मजा लेने के लिए आपको आगरा आना होगा। यूपी के आगरा में आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत हॉट एयर बैलून राइड लेने का मौका मिलेगा जो सीधे ताजमहल के ऊपर से होकर गुजरती है। ये सवारी आपके लिए किसी सपने में होने के बराबर होगी। तमाम मुगल स्मारकों के ऊपर से होकर गुजरती ये राइड आखिर में आपको ताजमहल के मोहक नजारे देखने का मौका मिलता है। जो अपने आप में बेहद खूबसूरत एहसास होता है। बाकी जगहों के मुकाबले में आगरा की हॉट एयर बैलून राइड थोड़ी अलग है। अन्य जगहों पर बैलून काफी ऊँचाई पर के जाया जाता है लेकिन यहाँ ऐसा नहीं है। यहाँ बैलून की ऊँचाई 500 मीटर के आसपास रखी जाती है जिससे सभी लोगों को स्मारकों को नजदीक से देखने का मौका मिल पाए। अगर आप अपने हनीमून को खास बनाना चाहते हैं या अपने परिवार के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो ये राइड आपको बहुत अच्छी लगेगी।

सबसे सही समय: अक्टूबर से मार्च

राइड का समय: 15-20 मिनट

कीमत: 500 रुपए से 750 रुपए प्रति व्यक्ति

2. हिमाचल प्रदेश

Photo of इन 7 जगहों पर मिलता है हॉट एयर बैलून में सवारी करने का सुनहरा मौका 2/7 by Deeksha

पहाड़ों के नजदीक होना हमेशा सुखद होता है। बर्फीली चोटियों से सजे पहाड़ों को देखकर हर घुमक्कड़ के ऊपर कुछ जादू सा हो जाता है। आप जरा सोचिए जब ये पहाड़ नीचे से इतने शानदार दिखते हैं तो अगर आपको इनके बीच उड़ते हुए हॉट एयर बैलून में सवारी करने का मौका मिल जाए तो वो नजारा कितना बेहतरीन होगा? हिमाचल प्रदेश में हॉट एयर बैलून की सवारी करने के लिए सबसे अच्छी जगह है मनाली। क्योंकि मनाली टूरिस्टों की पसंदीदा जगहों में से एक है इसलिए यहाँ आपको राइड करने के लिए एक से ज्यादा विकल्प मिल जाएंगे। ध्यान देने वाली बात ये है कि क्योंकि मनाली में जोरदार ठंड पड़ती है इसलिए सर्दियों के समय यहाँ राइड रोक दी जाती है। इसलिए यदि आप हिमाचल में हॉट एयर बैलून का मजा लेना चाहते हैं तो आपको मौसम को देखते हुए अपनी ट्रिप प्लान करनी चाहिए।

सबसे सही समय: अक्टूबर से दिसंबर, मई से जुलाई

कीमत: 900 रुपए प्रति व्यक्ति

3. महाराष्ट्र

मुंबईकरों के लिए लोनावला उनका पसंदीदा वीकेंड डेस्टिनेशन बन चुका है। लगभग हर मुंबईकर हफ्ते के अंत में अपने परिवार के साथ रिलैक्स करने के लिए लोनावला के किसी फार्म हाउस की तरफ बढ़ जाता है। ऐसे में लोनावला में हॉट एयर बैलून का होना पक्की बात है। अगर आप लोनावला में हॉट एयर बैलून की सवारी करना चाहते हैं तो आप कामशेत के पास से बैलून राइड बुक कर सकते हैं। मुंबई से 100 किमी. की दूरी पर स्थित ये जगह अपने हरे-भरे लहलहाते लैंडस्केप और शांत माहौल के लिए फेमस है। यहाँ की हरियाली, जंगलों और झरनों के ऊपर से उड़ने का को मजा है उसको शब्दों में बांध पाना मुश्किल है। लोनावला के इस 4000 फीट ऊँचे उड़ान खटोले में एक सवारी तो बिल्कुल बनती है।

सबसे सही समय: अक्टूबर से मई

राइड का समय: 60 मिनट

कीमत: 12 साल तक के बच्चों के लिए 6,000 रुपए और बड़ों के लिए 12,000 रुपए प्रति व्यक्ति

4. गोवा

सालों से गोवा की पहचान यहाँ के हिप्पी कल्चर और पार्टी वाले माहौल से होती आती है। कुछ लोग दोस्तों के साथ वेकेशन मनाने गोवा आते हैं तो कुछ अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक हनीमून मनाने गोवा जाते हैं। लेकिन आपको बता दें गोआ केवल बीच, सनसेट और पार्टी तक ही सीमित नहीं है। गोवा ऐसे तमाम रोमांचक गतिविधियों का गढ़ है जो आपकी ट्रिप को और भी खूबसूरत बना देंगी। इनमें से एक है हॉट एयर बैलून की सवारी। इस शानदार बैलून राइड में आपको गोवा के बीच और समुद्र का पूरा दृश्य दिखाई देगा। ऊँचाई से समुंदर में उठती लहरों को देखना का अनुभव बहुत भाग्यशाली लोगों को मिलता है। हवाओं से बातें करते हुए आप नीचे बीच के मोहक नजारे भी एन्जॉय कर सकते हैं और वो भी बिना किसी भीड़भाड़ में फंसे बिना। इसके अलावा आप बैलून से बेहतरीन सनसेट देखने का भी मजा उठा सकते हैं।

सबसे सही समय: अक्टूबर से मार्च

राइड का समय: 60 मिनट

कीमत: 14,000 रुपए प्रति व्यक्ति

5. कर्नाटक

पिछले कुछ सालों में कर्नाटक ने घुमक्कड़ों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। यहाँ की ऐतिहासिक विरासत को देखने के लिए केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर से लोगों का आना जाना लगा रहता है। अब जरा रुकिए और सोचिए। जिन स्मारकों का दुनियाभर में इतना नाम है वो पास से देखने में कितने शानदार लगते होंगे। केवल यही नहीं यदि आपको इतिहास की नगरी हम्पी मे हॉट एयर बैलून की सवारी करने के लिए मिल जाए जो यहाँ के सभी फेमस जगहों के ऊपर से होकर गुजरती है तो क्या वो एहसास सुंदर नहीं होगा? हम्पी में आपको हॉट एयर बैलून में बैठकर तमाम जगहों की सैर करने का मौका मिलता है। कई फीट की ऊँचाई से एतिहासिक जगहों को देखना अपने आप में एकदम अलग अनुभव होता है। हम्पी में बैलून की ऊँचाई 500 मीटर के आसपास रखी जाती है। जिससे सभी टूरिस्टों को नीचे की चीजों का भी साफ नजारा दिखाई देता रहे।

सबसे सही समय: अक्टूबर से मई

राइड का समय: 60-80 मिनट

कीमत: 8,000 से 12,000 रुपए प्रति व्यक्ति

6. राजस्थान

Photo of इन 7 जगहों पर मिलता है हॉट एयर बैलून में सवारी करने का सुनहरा मौका 6/7 by Deeksha
श्रेय: जयपुर स्टफ

अगर आप राजाओं के राज्य को ऊपर से देखना चाहते हैं तो आपको राजस्थान में हॉट एयर बैलून की सवारी का प्लान जरूर बनाना चाहिए। राजस्थान अपने राजसी ठाठ बाट और शाही अंदाज के लिए जाना जाता है। यहाँ के महलों की तरह इस राज्य में भी बेमिसाल नजारों और खूबसूरती का निवास होता है। राजस्थान में हॉट एयर बैलून की सवारी करना यहाँ के शाही ताज पर पंख लगा देने जैसा है। राजस्थान के दो शहरों में हॉट एयर बैलून की काफी मांग रहती है। पुष्कर और जयपुर पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। इसलिए इन दोनों शहरों में आपको हॉट एयर बैलून की सवारी जरूर करनी चाहिए। सवारी करते समय आप राजस्थान के राजमहल, हवेली, किले और झील देख सकते हैं। इसके अलावा आप राजस्थान के अरावली पर्वतमाला के नजारे भी एन्जॉय कर सकते हैं। 4000 फीट की ऊँचाई वाली ये सवारी आपकी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक होगी।

सबसे सही समय: सितंबर से जून

राइड का समय: 60 मिनट

कीमत: 12 साल के बच्चों के लिए 6,000 और बड़ों के लिए 12,000 रुपए प्रति व्यक्ति

7. नई दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा

Photo of इन 7 जगहों पर मिलता है हॉट एयर बैलून में सवारी करने का सुनहरा मौका 7/7 by Deeksha
श्रेय: एलबीबी

आपको ये जानकर खुशी होगी कि बाकी जगहों की तरह अब आप देश की राजधानी दिल्ली में भी हॉट एयर बैलून की सवारी करने का मजा उठा सकते हैं। दिल्ली के पास दमदमा झील, सोहना और नीमराना में आप ये चीज करने का आनंद ले सकते हैं। खास बात ये भी है कि दिल्ली में आपको सुबह के समय भी हॉट एयर बैलून में सवारी करने का मौका दिया जाता है। अगर मौसम साफ होता है तो आप यहाँ सुबह के 6 बजे से बैलून राइड एन्जॉय कर सकते हैं। सुबह के अलावा यहाँ शाम को 4 और 7 बजे भी बैलून में सवारी की जा सकती है। दमदमा झील के ऊपर से उड़ते इस गुब्बारे की राइड आपके जीवन के सबसे अनमोल पलों में से एक है जाएगी।

सबसे सही समय: सितंबर से मार्च

राइड का समय: 60 मिनट

कीमत: 9,000 रुपए से 13,000 रुपए प्रति व्यक्ति तक

मिलिए भारत की इन ख़ास जगहों से आज़ादी के इस पावन मौसम में #MeraShandarBharat के साथ।

क्या आपने हॉट एयर बैलून की सवारी करने का मजा लिया है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads