हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी एकदम ग्रैंड तरीके से हो और इस सपने को सच करने के लिए ही आज कल डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रचलन है।बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए गए रॉयल वेडिंग की तरह ही आपकी शादी भी रॉयल हो इसी को साकार करने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रचलन है।कुछ वर्ष पूर्व तक तो भारत में ये उतने लोकप्रिय नहीं थे लेकिन कुछ वर्ष में हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियों ने यहां के कई होटल्स को रॉयल वेडिंग के लिए फेमस कर दिया है और लोग बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ही तरह अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए इन होटलों में लाखो रूपये खर्च कर रहे है।आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही होटल्स के बारे में बताएंगे जो सेलिब्रिटीज की शादियों की मेजबानी करने के लिए फेमस है जहां आप भी अपनी शादी को यादगार बना सकते है।
1.सिक्स सेंसेज बरवाड़ा होटल, बरवाड़ा, राजस्थान
बॉलीवुड ही अभिनेत्री कैटरीना को कौन नही जानता।कैटरीना और विक्की कौशल की रॉयल वेडिंग तो आपको याद ही होगी ।अपनी रॉयल शादी के लिए उन्होंने राजस्थान के सिक्स सेंसेज बरवाड़ा होटल का चुनाव किया।इस खूबसूरत होटल में शाही अंदाज में हुई उनकी शादी की फोटो में इंटरनेट पर खूब धूम मचाई। यह होटल सवाई माधोपुर में 14वीं सदी के पुनर्निर्मित किले के भीतर स्थित है।यहां के सूट्स,कमरे,छत,सजावट और इनके विभिन्न प्रकार के भोजन किसी भी वेडिंग को यादगार बना देंगे।
प्रति रात कीमत : 46,000 रुपये - 1,70,000 रुपये।
2.उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में बॉलीवुड की प्रियंका और हॉलीवुड एक्टर निक जोन्स की शादी हुई थी।यह भवन अपनी शाही विरासत के लिए जाना जाता है।इस शाही होटल में 300 से अधिक शानदार कमरे, एक पुस्तकालय, एक इनडोर स्विमिंग पूल, टेनिस और स्क्वैश कोर्ट, एक बॉल रूम और बहुत कुछ है।यह उन लोगो के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो ऐतिहासिक और शाही स्थान पर अपनी रॉयल वेडिंग करना चाहते है।
प्रति रात कीमत: INR 40,000- INR 2,00,000।
3.सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर
हाल ही में संपन्न सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी तो आपको याद ही होगी।यह शादी जैसलमेर सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी।अगर आपका इरादा शाही अंदाज में शादी करने का है तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।प्राचीन शिल्पकला के साथ उत्कृष्ट वास्तुकला वाला सूर्यगढ़ पैलेस भारत की सबसे भव्य संपत्तियों में से एक है।इस शाही विरासत वाले होटल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है जैसे,सुसज्जित कमरे और सुइट्स, एक अच्छी तरह से क्यूरेटेड भोजन अनुभव, मनोरंजक सुविधाएं, आकर्षक गतिविधियां और कई अन्य विशिष्ट सुविधाएं शामिल हैं।
प्रति रात कीमत: रु. 20,000 - रु. 1,60,000।
4.ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिज़ॉर्ट, चंडीगढ़
सिसवान जंगल और हिमालय की तलहटी में बना ये खूबसूरत रिजॉर्ट राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की मेजबानी के बाद काफी चर्चे में है।खूबसूरत फव्वारे,आकर्षक बगीचों और क्लासिक वास्तुकला के दृश्य पेश करते ये रिजॉर्ट चंडीगढ़ के सबसे अच्छे रिजॉर्ट में से एक है।अगर आप किसी आलीशान और शांत माहौल की तलाश में है तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।
प्रति रात कीमत: 30,000 रुपये - 2,00,000 रुपये।
5.द मेंशन हाउस, अलीबाग
अगर आप मुंबई में स्थित किसी ऐसी जगह की तलाश में है जो बॉलीवुड के बीच भी काफी लोकप्रिय है तो आपको द मेंशन हाउस, अलीबाग की तरफ रुख करना होगा।यह मुंबई में स्थित एक शाही और आलीशान होटल है जहां पर वरुण धवन और नताशा की रॉयल वेडिंग हो चुकी है।होटल सह्याद्रि की सुंदर वादियों में समुद्र तट के ऊपर स्थित एक खूबसूरत जगह है।
6.ताज फलकनुमा, हैदराबाद
हैदराबाद का ताज फलकनुमा में आपको निजामी विलासिता देखने को मिलेगी।इस भव्य होटल ने आयुष शर्मा और सलमान खान की बहन अर्पिता की है।इस खूबसूरत होटल में आपको बॉल रूम, सुंदर लॉन, कुछ सबसे अलंकृत झूमरों के साथ शाही और सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया अंदरूनी हिस्सा जो आपने पहले कभी देखा होगा देखने को मिलेंगे। इसमें होटल में एक विशाल आउटडोर स्थान भी है जो 800 लोगों की मेजबानी कर सकता है।
प्रति रात कीमत: 50,000 रुपये - 9,00,000 रुपये।
7.हिल्टन,गोवा
गोवा में स्थित हिल्टन मशहूर हस्तियों की पसंदीदा जगहों में से एक है।समुंद्र किनारे बना ये खूबसूरत रिजॉर्ट आलीशान होने के साथ ही साथ खूबसूरत नजारों का भी दीदार करता है।पहाड़ी पर स्थित होने के कारण यहां आप सनसेट और सनराइज के दृश्य भी देख सकते है।सभी प्रकार की सुविधाएं आपको यहां मिलेंगी।लोकप्रिय अभिनेत्री मौनी राय ने अपनी रॉयल वेडिंग यही पर की थी।
प्रति रात कीमत: 16,000 रुपये - 1,70,000 रुपये।
तो अगर आप भी अपनी शादी किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ही तरह एकदम रॉयल तरीके से करना चाहते है तो इन होटल की तरफ एक बार रुख जरूर करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।