मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान

Tripoto
8th May 2022
Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia
Day 1

आज के तनाव भरे इस माहौल में हर कोई चाहता है कि कुछ पल उन्हें आराम और एकान्त चाहिए तो ऐसे में घूमना किसे अच्छा नहीं लगता है और खास तौर पर बात हो इन लू भरी गर्मियों की,

दोस्तों जब भी हम घुमने के लिए जगह का चुनाव करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में उत्तराखंड, हिमाचल का नाम पहले सूझता है।  लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी कम बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी जेब कम ढीली हो।

तो अगर आप भी किसी ऑफबीट जगह पर कम खर्चे में घूमना चाह रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे शहरों के बारे में जहां आपकी ट्रिप 8000 हज़ार रुपए के अंदर पूरी हो जाएगी।

1) ज़ीरो

Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia
Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia

ज़ीरो अरुणाचल प्रदेश का छोटा सा एक शहर है। अगर आप छुट्टियों के दौरान किसी एकांत जगह की तलाश कर रहे हैं, तो ज़ीरो आपके लिए आदर्श जगह हो सकती है। आप तेज]पुर से बस की मदद से इस जगह तक पहुंच सकते हैं। जबकि खर्चे की बात करें तो यहां कुछ दिन रुकने पर आपको लगभग 5000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

2) माथेरान

Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia
Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia

माथेरान खूबसूरत हिल स्टेशन मुंबई से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप थोड़ा जरूर सोच में पड़ सकते हो कि मुंबई से कुछ ही किलोमीटर में ऐसा आकर्षक दृश्य भी देखने को मिल सकता है। अगर आप इस जगह पर 5 दिन तक रुकते हैं, तो आपकी वेकेशन आराम से 7000 रुपए से कम में पूरी हो जाएगी।

3) तवांग

Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia
Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia

प्रकृति की गोद में आराम से बैठा यह शहर तवांग (अरुणाचल प्रदेश) प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। आप बस या टेक्सी के ज़रिए तवांग तक पहुंच सकते हैं, जिसका खर्चा 400-500 रुपए के आसपास आएगा। यहां 4 दिन रुकने का खर्चा 5000 रुपए से कम ही रहेगा।

4) खजियार

Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia
Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia

खजियार एक ऐसी खूबसूरत जगह हैं जहां हर कोई इंसान जाना चाहेगा। खजियार को इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण ही मिनी स्विटजरलैंड का दर्जा भी मिला हुआ है।

Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia

खजियार उत्तर भारतीयों के पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक है। यहां दूर दूर से लोग घुमने आते हैं। पठानकोट से इस शहर में पहुंचा जा सकता है। यहां पहुंच कर पहाड़ों के लुभावने दृश्यों का आनंद लें। यहां पर कई प्रकार की गेम्स स्की, और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीस भी करायी जाती हैं। आपको यहां कई किफायती होटेल और स्वादिष्ट भोजन के लिए होटल भी आसानी से मिल जाएंगे हैं।

5) ऊटी

Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia
Photo of मात्र 8000 रुपये में करें भारत के बजट फ्रेंडली शहरों का ट्रिप प्लान by Sachin walia

तमिलनाडु की पहली सुन्दर खूबसूरती का नाम है ऊटी। यहां की हरियाली और पानी के बहते झरने आपको मंत्र मुग्ध कर देंगे। ऊटी की हरियाली और यहां की वन्य वनस्पति आपको यहां बार-बार आने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही, इसके पास घूमने की कई खूबसूरत जगहें हैं और वो भी ज़्यादा पैसे ख़र्च किए बिना आप यहां घूम सकते हैं। यहां आपको बजट होटल से लेकर स्वादिष्ट खाने तक सब कुछ मिल जाएगा। ऊटी ट्रिप 8000 रुपये के कम बजट में प्लान हो सकता है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत

Further Reads