भारतीय सेना के एक जांबाज अधिकारी ने लेह से मनाली तक 'सबसे तेज सोलो साइकिलिंग' का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर साबित कर दिया "सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी"।
देश को गौरवान्वित करते हुए, भारतीय सेना के एक अधिकारी ने मात्र 34 घंटे 54 मिनट में लेह से मनाली तक 472 किमी की दूरी तय करके 'सबसे तेज सोलो साइकिलिंग (पुरुष)' का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें कि दुनिया के इस कठिनतम मार्ग को आम तौर पर कार या बाइक से जाने वाले एडवेंचर मोटरिस्ट 18 - 24 घंटे लगाते हैं।
स्ट्रैटेजिक स्ट्राइकर्स डिवीजन के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपदा श्रीराम ने 26 सितंबर को लद्दाख के लेह से शनिवार सुबह 4 बजे साइकिल चलाना शुरू किया और 27 सितंबर रविवार दोपहर वह मनाली पहुँचकर ये उपलब्धि हासिल की। कठिन मौसम की स्थिति में पांच प्रमुख उच्च ऊंचाई के पर्वतीय दर्रों को पार करते हुए महज 34 घंटे 54 मिनट में सफलतापूर्वक ये सर्किट पूरा किया।
यह एडवेंचर मिशन 'स्वर्णिम विजय वर्ष' समारोह का हिस्सा है जो 195वां गनर्स डे पर किया गया है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।