बिहार को इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड, केदारनाथ धाम सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक स्थान

Tripoto
Photo of बिहार को इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड, केदारनाथ धाम सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक स्थान by Hitendra Gupta

बिहार को इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बिहार को इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड प्रदान किया। इंडिया टुडे पर्यटन सर्वेक्षण और पुरस्कार कार्यक्रम के अनुसार-

-इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड समारोह में केदारनाथ धाम को सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक स्थान मिला जबकि बिहार का बोधगया दूसरे नंबर पर रहा।

-बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन में ऋषिकेश पहले और गोवा का बंजी जंपिंग (मायम लेक) दूसरे नंबर पर रहा।

-सर्वश्रेष्ठ समुद्र तट और तटीय गंतव्य में गुजरात के शिवराजपुर बीच को पहला और गोवा के अश्वम बीच को दूसरा स्थान प्रदान किया गया।

Photo of बिहार को इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड, केदारनाथ धाम सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक स्थान 1/3 by Hitendra Gupta

-बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन में जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान और संग्रहालय, रामनगर (नैनीताल) पहले और गुजरात के गिर वन दूसरे नंबर पर रहा।

-बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन में कुन्नूर, नीलगिरी जिला, तमिलनाडु पहले और महाबलेश्नर (महाराष्ट्र) और नंदी हील (कर्नाटक) दूसरे नंबर पर रहा।

-बेस्ट हेरिटेज डेस्टिनेशन में पहले नंबर पर अजंता की गुफा और दूसरे नंबर पर धोलावीरा (कच्छ) रहा।

Photo of बिहार को इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड, केदारनाथ धाम सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक स्थान 2/3 by Hitendra Gupta

-बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप्स डेस्टिनेशन में कोटा का गरड़िया महादेव पहले और पंजाब का नंगल धाम दूसरे नंबर पर रहा।

-सबसे दर्शनीय सड़कों के मामले में पहले नंबर पर नांगल से भाखड़ा डैम रोड और दूसरे पर कोल्ली हिल्स (तमिलनाडु) रहा।

-बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन में पहले नंबर पर तमिलनाडु का पोंगल, दूसरे स्थान पर जैसलमेर का रेगिस्तान महोत्सव और कर्नाटक के मैसूर का दशहरा रहा।

इन जगहों का चुनाव देशभर में हुई वोटिंग के जरिए हुआ। इंडिया टुडे की ओर से कुछ ऑन-ग्राउंड सर्वे भी कराए गए।

Photo of बिहार को इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड, केदारनाथ धाम सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक स्थान 3/3 by Hitendra Gupta
सभी फोटो सोशल मीडिया

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads