दुनिया के चौथी सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क (भारतीय रेलवे) में कई दिलचस्प तथ्य हैं जिनके बारे में बहुतों को जानकारी नहीं है।भारत की ट्रेनें देश के 65000 किमी से जुड़ती हैं।भारतीय रेलवे का नेटवर्क, अलग अलग संस्कृतियों को छूता हुआ देश के 3 करोड़ लोगों को हर रोज़ सफ़र करवाता है। रेल यात्रा हमेशा एक यादगार अनुभव होता है। जैसे ही ट्रेन अपने ट्रैक पर चलती है, इसकी लयबद्ध कंपन यात्रियों को दूसरी दुनिया में ले जाती है। रेल यात्राएं एक अविस्मरणीय अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कुछ लुभावने दृश्य पेश करने के लिए जाने जाते हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच दोस्ती को बहाल करते हुए बड़ी धूमधाम से एक नई यात्री ट्रेन सेवा शुरू की गई।रेल के माध्यम से लोगों से लोगों के बीच संपर्क को और मजबूत करने के लिए, भारत और बांग्लादेश ने कई बैठकों के बाद, हाल ही में बहाल हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल लिंक के माध्यम से "मिताली एक्सप्रेस" को शुरू करने का निर्णय लिया।इससे पहले, यह ट्रेन संचालन कोविड महामारी प्रतिबंधों के कारण शुरू नहीं किया जा सका था।
रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक मिताली एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन रविवार व बुधवार को 3132 मिताली एक्सप्रेस एनजेपी से ढाका जबकि 3131 मिताली एक्सप्रेस सोमवार व गुरुवार को ढाका से एनजेपी के बीच चलेगी। जानकारी है कि ट्रेन निर्धारित दिन सुबह 11.45 पर एनजेपी स्टेशन से रवाना होगी तथा उसी दिन रात साढ़े 10 बजे बांग्लादेश के ढाका में होगी। वहीं बांग्लादेश के ढाका में रात के 9 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी व अगले दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर एनजेपी में होगी। ट्रेन का सफर औसतन 10 घंटे की होगी।
मिताली एक्सप्रेस में 4 एसी स्लीपर कोच और चार एसी चेयर कार लगाई गई है।एसी स्लीपर का टिकट 4,905 रुपये है जबकि एसी केबिन चेयर कार का टिकट 3,805 रुपये रखा गया है।सबसे कम टिकट एसी चेयर कार का 2707 रूपए है।
इस ट्रेन की सबसे ख़ास बात यह है कि इससे बांग्लादेश और भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के बीच संपर्क बढ़ जाएगा।मिताली एक्सप्रेस, दोनों देशों के पर्यटन को बढ़ावा देगी क्योंकि यह बांग्लादेश को उत्तर बंगाल के साथ-साथ भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र से जोड़ती है। यह रेल द्वारा भारत के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिकों को नेपाल तक पहुंच प्रदान करेगा।जिससे दोनों देश इस ट्रेन को माध्यम से ट्रैवल को बढ़ावा दे सकेंगे।
पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।